Grand Vitara की बुकिंग अब 75 हजार पार, खरीदने से पहले वेटिंग जाना लीजिए

Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने साल के सितंबर माह में अपनी पहली मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) को लॉन्च किया था. ग्रैंड विटारा को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है. इसके तहत गाड़ी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV है. . ग्रैंड विटारा आपको […]

Advertisement
Grand Vitara की बुकिंग अब 75 हजार पार, खरीदने से पहले वेटिंग जाना लीजिए

Amisha Singh

  • November 12, 2022 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने साल के सितंबर माह में अपनी पहली मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) को लॉन्च किया था. ग्रैंड विटारा को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है. इसके तहत गाड़ी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV है. . ग्रैंड विटारा आपको 28Kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है. गाड़ी की शुरुआती कीमत की बात करें तो यह 10.45 लाख (एक्स-शोरूम) है. ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) की प्री बुकिंग जुलाई 2022 में शुरू की गई थी. जिसके बाद अब मारुति ने बताया कि गाड़ी को 75,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. जानकारी के लिए बता दें, Maruti कंपनी इस गाड़ी की 13,000 से ज्यादा यूनिट्स पहले ही डिलीवर कर चुकी है. ऐसे में अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप एक नजर गाड़ी के पीरियड पर भी जरूर डालें।

 

Grand Vitara पर कितना वेटिंग पीरियड ?

 

ज्यादातर ख़रीदार गाड़ी के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन को पसंद कर रहे हैं. मौजूदा समय में ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) पर 2 माह से 8 महीने तक वेटिंग पीरियड चल रहा है. गाड़ी के स्टैंडर्ड और मिड-स्पेक (Standard and Mid-Spec) वेरिएंट पर 2-4 माह जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट (Strong Hybrid Variant) पर 6-8 माह का वेटिंग पीरियड है.

 

 

इंजन और पॉवर

 

यह SUV दो पावरट्रेन ऑप्शन में आती है. इसमें पहला 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड है व दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड ऑप्शन है. गाड़ी में आपको सेल्फ-चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है. गाड़ी सिर्फ पेट्रोल, हाइब्रिड (पेट्रोल और बैटरी) व प्योर ईवी में चल सकती है.

 

कीमतें

 

➨ Grand Vitara के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमतें

• Sigma वेरिएंट
कीमत 10.45 लाख रुपये

• Delta वेरिएंट
कीमत 11.90 लाख रुपये

• Zeta वेरिएंट
कीमत 13.89 लाख रुपये

• Alpha वेरिएंट
कीमत 15.39 लाख रुपये

• Alpha+ वेरिएंट
कीमत 15.55 लाख

 

➨ Grand Vitara ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमतें

• Delta वेरिएंट
कीमत 13.40 लाख रुपये

• Zeta वेरिएंट
कीमत 15.39 लाख रुपये

• Alpha वेरिएंट
कीमत 16.89 लाख रुपये

• Alpha डुअल टोन वेरिएंट
कीमत 19.87 लाख रुपये

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement