Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • सिर्फ 11 हजार रुपए में बुक करें Maruti Suzuki Grand Vitara, मिल रहा है ये खास 

सिर्फ 11 हजार रुपए में बुक करें Maruti Suzuki Grand Vitara, मिल रहा है ये खास 

Maruti Suzuki Grand Vitara: लॉन्च से पहले Maruti Suzuki Grand Vitara की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. अगर आप भी इस शानदार एसयूवी  ग्रैंड विटारा को अपना बनाना चाहते हैं तो 11,000 रुपये की टोकन राशि के साथ इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं. देश में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली मारुति […]

Advertisement
सिर्फ 11 हजार रुपए में बुक करें Maruti Suzuki Grand Vitara, मिल रहा है ये खास 
  • September 19, 2022 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago
Maruti Suzuki Grand Vitara: लॉन्च से पहले Maruti Suzuki Grand Vitara की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. अगर आप भी इस शानदार एसयूवी  ग्रैंड विटारा को अपना बनाना चाहते हैं तो 11,000 रुपये की टोकन राशि के साथ इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं.
देश में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली मारुति सुजुकी अपनी  अपकमिंग एसयूवी ग्रैंड विटारा को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है.
Maruti Suzuki Grand Vitara देश की एक मिड-साइज एसयूवी होगी जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. देश में ग्रैंड विटारा का क्रेज इस हद तक देखने को मिल रहा है कि लॉन्च से पहले ही इसकी 55,000 से प्री-बुकिंग हो गई हैं.
वहीं, Maruti की शानदार ग्रैंड विटारा की डिलीवरी के लिये आपको लगभग 5 महीने से थोड़ा ज्यादा समय का इंतजार करना पड़ सकता है. मुकाबले की बात करें तो लॉन्च होने के बाद ग्रैंड विटारा सीधा हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और टोयोटा हाइराइडर को टक्कर देगी।

मारुति ने कायम किया रिकॉर्ड    

देश में में एसयूवी लोगों के बीच काफी पसंदीदा हो रही है. मारुति ने लोगों की बदलती पसंद को देखते हुए अपने एसयूवी लाइनअप में काफी सुधार किया है. मारुति ने हाल ही में ब्रेजा एसयूवी को लॉन्च किया और अब ग्रैंड विटारा एसयूवी भी जल्द ही लॉन्च होने के लिए तैयार है

₹11 हजार में प्री-बुकिंग

जैसा कि हमने आपको बताया Maruti Suzuki Grand Vitara  को आप 11,000 रुपये की टोकन रकम के साथ बुक कर सकते है. ग्रैंड विटारा SUV को Maruti Suzuki और Toyota ने मिलकर बनाया है.

Maruti Suzuki Grand Vitara फीचर्स 

एक्सटेरियर 

फुल हाइब्रिड  
AWD वैरिएंट 
17-इंच के अलॉय व्हील्स, 
स्क्वायर व्हील आर्च 
फ्लोटिंग रूफ 
चौड़े टेल-लैंप 
हेडलैम्प सिग्नेचर, 
स्क्वायर एलिमेंट्स  
ओवरऑल शेप 

इंटीरियर 

9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 
डबल पैनल वाला सनरूफ 
पैडल शिफ्टर्स, 
6 एयरबैग, 
वॉयस असिस्टेंट 
वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 
360 कैमरा, 
एंबियंट लाइटिंग, 
क्लाइमेट कंट्रोल
वेंटिलेटेड सीट्स 
हेड-अप डिस्प्ले 
बड़ा बूट स्पेस

यह भी पढ़ें

Advertisement