मात्र ₹50 हजार में बुक करें रडार वाली Hyundai SUV, खुद ही लगाएगी ब्रेक

नई दिल्ली: Hyundai Motor भारत में 10 अगस्त को 2022 Tucson facelift SUV लॉन्च करने जा रही है. बता दें, पहले इसकी लॉन्चिंग 4 अगस्त को होनी थी. Hyundai की यह प्रीमियम SUV इस सेगमेंट में Citroen C5 Aircross जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. Hyundai ने कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस […]

Advertisement
मात्र ₹50 हजार में बुक करें रडार वाली Hyundai SUV, खुद ही लगाएगी ब्रेक

Amisha Singh

  • August 4, 2022 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Hyundai Motor भारत में 10 अगस्त को 2022 Tucson facelift SUV लॉन्च करने जा रही है. बता दें, पहले इसकी लॉन्चिंग 4 अगस्त को होनी थी. Hyundai की यह प्रीमियम SUV इस सेगमेंट में Citroen C5 Aircross जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. Hyundai ने कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस गाड़ी को खरीदने वाले ग्राहक मात्र 50 हजार रुपये देकर इस SUV को बुक कर सकते हैं.

इसमें खास बात तो ये है कि यह Hyundai की पहली SUV है, जो लेवल 2 के ADAS फीचर्स को देश में सपोर्ट करेगी. इसमें आपको ऑटोमेटेड सेंसिंग टेक्नोलॉजी के साथ किसी ऑब्जेक्ट को डिटेक्ट करने के लिए कैमरा व रडार सेंसर दिए होंगे. बताते चलें मुश्किल परिस्थितियों में यह कार खुद ही ब्रेक लगा सकेगी.

बदल गया है इस SUV का लुक

नई जनरेशन की Hyundai Tucson को नए लुक्स के साथ अपडेट किया गया है. SUV में LED हेडलाइट के साथ एक बड़ी ग्रिल भी दी गई है. इसे हेडलाइट के साथ इस तरह दिया गया है कि यह ग्रिल का हिस्सा लगती है. इसके नीचे आपको एलईडी फॉग लैंप्स भी मिलते हैं. SUV के रियर में आपको अपडेटेड एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं.

इंटीरियर अपडेट

10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
10.1-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले
एंबिएंट लाइटिंग,
वायरलेस चार्जिंग,
360-डिग्री कैमरा,
फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स,
कीलेस एंट्री
ऑटो डिमिंग ORVM
29 फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स
2.0-लीटर पेट्रोल इंजन
2.0-लीटर डीजल इंजन
8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

नई Tucson की कीमत 25 लाख से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. अगर बात करें तो डीजल इंजन वाली टक्सन की कीमत ₹30 लाख के भीतर हो सकती है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement