BMW ने शुरू की i5 M60 xDrive की प्री-बुकिंग, जानिए सारी डिटेल्स

नई दिल्ली। देश में BMW ने अपनी आगामी ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान, i5 M60 xDrive के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। जिसे आने वाले महीने में लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, कंपनी कि ये प्रीमियम सेडान पूरी तरह से बिल्ट-अप (सीबीयू) रूट के जरिए भारत आएगी। जिसे कुछ लिमिटेड कस्टमर्स को ही बेचा जाएगा। बता […]

Advertisement
BMW ने शुरू की i5 M60 xDrive की प्री-बुकिंग, जानिए सारी डिटेल्स

Nidhi Kushwaha

  • April 4, 2024 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। देश में BMW ने अपनी आगामी ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान, i5 M60 xDrive के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। जिसे आने वाले महीने में लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, कंपनी कि ये प्रीमियम सेडान पूरी तरह से बिल्ट-अप (सीबीयू) रूट के जरिए भारत आएगी। जिसे कुछ लिमिटेड कस्टमर्स को ही बेचा जाएगा। बता दें कि इसकी डिलीवरी पूरे मई 2024 में पूरे देश में शुरू होने जा रही है।

जानें बैटरी, मोटर और रेंज

बता दें कि BMW i5 M60 xDrive में 600 bhp का जबरदस्त पावर आउटपुट और 820 Nm का टॉर्क है। यही नहीं ये मात्र 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। जिससे इसके जबरदस्त परफॉरमेंस और स्पीड का पता चलता है। इसके अलावा ये इलेक्ट्रि कार हाई कैपेसिटी बैटरी से लैस है, जो कि WLTP साइकिल के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर 516 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है।

ये हैं कंपनी के अन्य इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट

इस ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान, BMW i5 M60 xDrive से कंपनी को बड़ी उम्मीदे हैं। जानकारी दे दें कि कंपनी भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू आई7, बीएमडब्ल्यू आईएक्स, बीएमडब्ल्यू आई4, बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 और मिनी एसई जैसे मॉडल्स बेचती है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि i5 M60 xDrive के आने से भारतीय इलेक्ट्रिक लग्जरी कार बाजार में बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया की स्थिति अधिक मजबूत हो जाएगी।

Advertisement