नई दिल्ली. लग्जरी कार और बाइक निर्माता कंपनी बीएमडब्लू मोटर इंडिया ने अपनी सुपरबाइक BMW R 1250 R और BMW R 1250 RT लॉन्च कर दी है. कंपनी ने आर 1250 आर मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 15 लाख 95 हजार तो आर 1250 आरटी मॉडल की कीमत 22 लाख 50 हजार रुपए रखी है. BMW R 1250 R एक नैकेड मोटसाइकिल है. इसमें नया ब्लैक स्टॉर्म मैटेलिक कलर दिया गया है. बाइक के अगले मडगार्ड और स्पॉइलर, फ्यूल टैंक पर साइड ट्रिम और रियर साइड पेनल्स को पॉलक्स मैटेलिक पेन्ट दिया गया है. वहीं BMW R 1250 RT एक टूरिंग बाइक है जो डुअल कलर टोन ब्ल्यू प्लैनेट मैटेलिक और स्पार्कलिंग स्टॉर्म मैटेलिक में आती है. साथ ही बाइक के हैडलबार वेट, विंडशील्ड ट्रिम के साथ कई जगहों पर क्रोम का काम दिखा है. इसके साथ ही ये बाइक ब्राउन सीट ऑप्शन में उपलब्ध है.
क्या हैं बीएमडब्लू की दोनों सुपरबाइक के फीचर्स
बीएमडब्लू की दोनों मोटरसाइकिल में 1254 सीसी बॉक्सर ट्विन इंजन दिया गया है. यही इंजन बीएमडब्लू आर 1250 जीएस में भी लगाया गया है. बाइक में लगा इंजन 7750 आरपीएम पर 134 बीएचपी पावर और 6250 आरपीएम पर 143 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में लगा 6 स्पीड गियरबॉक्स फाइनल शाफ्ट ड्राइव की मदद से 200 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार देता है.
दोनों बाइक्स में सामान्य रूप से दो राइडिंग मोड्स के साथ ऑटोमैटिक स्टेबलिटी कंट्रोल, एबीएस और हिल स्टार्ट कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है. बीएमडब्लू आर 1250 आरटी के साथ टायर प्रेशर कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के साथ कई ऑप्शनल फीचर्स दिए गए हैं. बीएमडब्लू आर 1250 आर में 6.5 इंच फुल कलर टीएफटी स्क्रीन मिलती है. जबकि आरटी मॉडल में 5.7 इंच टीएफटी कलर स्क्रीन के साथ ऐनेलॉग स्पीडोमीटर भी दिया गया है.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…