नई दिल्ली। आज कल जिस तरह से ठंड में कोहरा हो रहा है उससे सड़कों पर गाड़ी लेकर(Bluetooth Helmet) निकलना किसी खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में अगर आपको दिन भर बाइक से सफर करना है और फोन का भी इस्तेमाल करना पड़ता है तो हो जाएं सावधान। दरअसल, कोहरे के कारण अगर बाइक […]
नई दिल्ली। आज कल जिस तरह से ठंड में कोहरा हो रहा है उससे सड़कों पर गाड़ी लेकर(Bluetooth Helmet) निकलना किसी खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में अगर आपको दिन भर बाइक से सफर करना है और फोन का भी इस्तेमाल करना पड़ता है तो हो जाएं सावधान। दरअसल, कोहरे के कारण अगर बाइक चलाते टाइम फोन कॉल उठाते हैं तो इससे दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। जिससे बचने के लिए ब्लूटूथ हेलमेट (Bluetooth Helmet) का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिनकी मदद से आप इमरजेंसी कॉल्स को रिसीव कर सकते हैं।
ये ब्लूटूथ वाले हलमेट (Bluetooth Helmet) आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। जिन्हें लगाकर आप चलती बाइक पर इमरजेंसी कॉल्स को अटेंड कर सकते हैं। यानी कोहरे में आपको जेब से फोन निकालने का रिस्क नहीं उठाना पड़ेगा। आइए आपको कुछ हेलमेट के ऑप्शन के बारे में बताते हैं, जो आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं।
AUTO SNAP Motorcycle Helmet Bluetooth के साथ आपको कई सुविधाएं मिलेंगी। इसमें वायरलेस ईयरफोन के जरिए आप कॉल्स अटेंड कर सकेंगे। साथ ही ये हेलमेट सन प्रोटेक्शन और नॉइज रिडक्शन फीचर के साथ आता है। इस हेलमेट की ओरिजनल कीमत 5,999 रुपये है। इसे अमेजन से 33 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
अगर आप नया हेलमेट खरीदना नहीं चाहते तो अपने पुराने हेलमेट में ही ये वायरलेस ईयरफोन कनेक्ट कर सकते हैं। ये आपको ब्लूटूथ कॉलिंग, माइक और म्यूजिक सुनने की सुविधा भी देता है। ये सेटअप करवाने की कीमत 3,499 रुपये का है। लेकिन अमेजन से इसे 51 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1,699 रुपये में खरीदा जा सकता है।
ये हेलमेट वॉयस असिस्टेंट, वॉटरप्रूफ, कॉल्स और जीपीएस जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध है। जो कि लड़के और लड़कियों दोनों के काम आ सकता है। इस हेलमेट की ओरिजनल कीमत 8,499 रुपये है। लेकिन इसे फ्लिपकार्ट से 3,599 रुपये में खरीदा जा सकता है।
नोट: कार-बाइक या किसी भी प्रकार का वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल करने से बचें, जब तक की कोई इमरजेंसी न हो फोन का इस्तेमाल न करें।