Blacksmith B2 Electric Bike Launch: भारत में साल 2020 में ब्लैकस्मिथ कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी. ब्लैकस्मिथ बी2 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत करीब 2 लाख रुपये होगी. यह ई बाइक महज 3.7 सेकंड में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी. साथ ही ब्लैकस्मिथ बी2 इलेक्ट्रिक बाइक की अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी.
नई दिल्ली. ब्लैकस्मिथ कंपनी अगले साल तक देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है. ब्लैकस्मिथ चेन्नई की कंपनी है और लंबे समय से इलेक्ट्रिक बाइक को डिजाइन करने पर काम कर रही है. ब्लैकस्मिथ नई इलेक्ट्रिक बाइक का नाम बी2 रखा गया है. इस इलेक्ट्रिक बाइक कीमत करीब 2 लाख रुपये तक होगी. सबसे खास बात यह कि इस मोटरसाइकिल की अधिकतम रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. कंपनी ब्लैकस्मिथ बी2 इलेक्ट्रिक बाइक को साल 2020 तक भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है.
दुनियाभर में कई मोटर बाइक कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने पर जोर दे रही हैं. कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतार रखे हैं. हाल ही में रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रिवोल्ट आरवी400 को लॉन्च करने की घोषणा की है. कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जुलाई 2019 तक यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बाजार में आ जाएगी.
दूसरी तरफ चेन्नई की ब्लैकस्मिथ कंपनी अगले साल देश में इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर भारतीय मोटर बाइक बाजार में तहलका मचाने वाली है. ब्लैकस्मिथ बी2 बाइक की कीमत भले ही थोड़ी ज्यादा होगी लेकिन इसका मेंटेनेंस काफी किफायती होगा. सबसे खास बात कि पेट्रोल के खर्च से ग्राहकों को छुटकारा मिलेगा और यह बाइक बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के माहौल में यह बाइक काफी कारगर साबित होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लैकस्मिथ बी2 इलेक्ट्रिक बाइक में 72 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी लगी होगी. साथ ही इसमें रिवोल्ट आरवी 400 की तरह ही बाइक की बैटरी को चार्ज करने के कई विकल्प दिए जाएंगे. ब्लैकस्मिथ बी2 इलेक्ट्रिक 3.7 सेकंड में ही 0-50 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेगी.