नई दिल्ली: अगर आप आरामदायक लग्जरी बाइक्स के दीवाने हैं, लेकिन आपकी बजट महज 2 लाख रुपये का ही है तो आज हम आपके लिए क्रूजर बाइक्स की एक शानदार लिस्ट लेकर आए हैं। वैसे तो क्रूजर बाइक्स की कीमत बहुत अधिक होती है, लेकिन भारत में बहुत से ऐसी कंपनियां हैं जो कम कीमत पर क्रूजर बाइक्स बनाती हैं। इनमें Bajaj Avenger से लेकर Jawa 42 जैसे शानदार मॉडल्स शामिल हैं।
क्रूजर बाइक्स की लिस्ट देखने से पहले यह जानना बेहद आवश्यक होता है कि असल में क्रूजर बाइक्स होती क्या है? क्रूजर बाइक्स प्रीमियम सेगमेंट की मोटरसाइकिलें होती हैं, जिनकी सीटींग पोजीशन नीचे होती है और इनमें बेहतर सीट कुशन उपलब्ध होता है। हैंडल्स लंबे और ऊंचे होते हैं। यह काफी हद तक किसी नेकेड बाइक की तरह दिखती है, लेकिन उनसे ज्यादा प्रीमियम होती हैं। इस तरह की बाइक्स कम भीड़-भाड़ वाली जगह पर चलाने के लिए डिजाइन की गई होती है। भारतीय बाजार में फिलहाल टूरर और हेलिकॉप्टर मॉडल्स के क्रूजर बाइक्स मौजूद हैं।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हाल ही में आई टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) का है यह क्रूजर बाइक का बजट 1.49 लाख रुपये से शुरू होता है और टॉप मॉडल के लिए 1.70 काख रुपये तक जाती है। रोनिन में जबरदस्त 225cc इंजन मिलता है जो 20.4bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
करिजर बाइकों की बात हो रही हो और जावा का नाम न आए ऐसा होना असंभव है। 2 लाख रुपये की रेंज में जावा 42 क्रूजर बाइक का नाम आता है। इस बाइक में 293cc का इंजन दिया गया है, जो 27.33PS की पावर और 27.02 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। वहीं, इसकी शुरुआती कीमत 1.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) जो टॉप मॉडल के लिए 1.94 लाख रुपये की कीमत के साथ मिलता है।
2 लाख की रेंज में रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 का नाम आता है। इस बाइक की शुरूआती कीमत 1.47 लाख रुपये हैं। वहीं, इसके टॉप मॉडल को 1.63 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। बाइक के पावरट्रेन पर नजर डालें तो इसमें 346cc का इंजन मिलता है जो 19.36bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इस बाइक में सिंगल चैनल का ABS सिस्टम मिलता है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…
सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…