नई दिल्ली। आए दिन देश में काफी बड़ी संख्या में सड़क हादसे में लोगों की मौत की खबरें सामने आती रहती हैं। वहीं हजारों लोग घायल भी हो जाते हैं। ऐसे में सफर के दौरान हमें बेहद सावधान रहने की आवश्यकता होती है। इसके लिए चार गैजेट्स की मदद से कार को सुरक्षित रखा जा सकता है। आइए जानते हैं इन गैजेट्स के बारे में।
अक्सर कई कारों में कंपनी की तरफ से टीपीएमएस यानि कि टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। वहीं पुरानी कारों में इस फीचर को बाहर से भी लगा सकते हैं। इस फीचर की मदद से सड़क पर कार चलाते हुए सभी टायर्स में हवा के सही प्रेशर की जानकारी ली जा सकती है। जिससे अगर टायर में हवा कम हो या भी सामान्य से अधिक हो तो हादसे का खतरा बढ़ने की जानकारी मिल जाती है। टीपीएमएस की मदद से हवा का प्रेशर संतुलित किया जा सकता है और हादसे से बचा जा सकता है।
कार में सफर के दौरान सुरक्षा को और भी बेहतर बनाने के लिए डैश कैम का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाजार में कई प्रकार के ऑप्शन वाले डैम कैश उपलब्ध हैं, जिन्हें आसानी से कार में फिट किया जा सकता है। इनका उपयोग फ्रंट के साथ-साथ बैक में भी किया जा सकता है। यही नहीं ऐप के माध्यम से इसका इस्तेमाल और भी आसान हो जाता है। कोई हादसा होने पर ये कार को सुरक्षित रखने में सहायता करता है।
सफर के दौरान कार के टायर का पंचर होना काफी बड़ी समस्या बन जाता है। जिससे सफर में काफी परेशानी होती है। ऐसे में अगर कार में पंचर किट रखा जाए तो ये काम आ सकता है। ये किट बाजार में आसानी से उपलब्ध होता है। इसकी मदद से अगर सफर के दौरान कार पंचर हो जाए तो पंचर किट की मदद से इसे खुद ठीक किया जा सकता है।
अक्सर मार्केट में कई प्रकार के ग्लास मिल जाते हैं। अगर आप रात के समय ज्यादा ड्राइविंग करते हैं, तो ये नाइट विजन ग्लास आपके काम आ सकता है। आप इसे अपनी कार में लगवा सकते हैं। इससे रात के समय सफर के दौरान आपको आसानी होगी और आपकी विजिबिलिटी भी सही रहेगी।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटर चला रही एक लड़की अचानक अपना…
यह बताया जा रहा है कि यह मंदिर करीब 150 साल पुराना है, हालांकि कुछ…
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को कुवैत के अमीर शेख मेशल…
इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन के गले…
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड से जुड़ा है. इसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद अनोखे अंदाज…
बुधवार को गृह मंत्री शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी।…