September 8, 2024
  • होम
  • Best Bikes Under 3 Lakh: कम कीमत में ये बाइक हैं सबसे लाजवाब

Best Bikes Under 3 Lakh: कम कीमत में ये बाइक हैं सबसे लाजवाब

नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड 650 और केटीएम 390 ड्यूक जैसी बाइक हमेशा से भारत में शानदार मोटरसाइकिलिंग में सबसे आगे रही हैं। हालांकि, आज हम आपको 3 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली कुछ सबसे शानदार बाइक के बारे में बताने वाले हैं, जो कि बेहतरीन(Best Bikes Under 3 Lakh) और दमदार परफॉर्मेंस देती हैं।

होंडा सीबी 300आर

होंडा सीबी 300R हमेशा से एक कम रेटिंग(Best Bikes Under 3 Lakh) वाली बाइक रही है। हालांकि, 2.40 लाख रुपये की अपडेटेड कीमत के साथ ही अब यह अपने कंप्टीटर्स की तुलना में गंभीर खतरा बन गई है। बता दें कि सीबी 300आर का सबसे खास बात इसका वजन 146 किलोग्राम है और यह बाइक 212.33 एचपी/टन के पावर-टू-वेट रेश्यो के साथ आती है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310

टीवीएस Apache RTR 310 में 312cc का एक पॉवरफुल इंजन मिलता है, जो कि 35.6hp का पॉवर जेनरेट करता है। वहीं सबसे बड़ी Apache के तौर पर यह एक फीचर से भरपूर बाइक है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.43 लाख रुपये है।

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 X

बजाज-ट्रायम्फ के ज्वाइंट वेंचर वाला प्रोडक्ट स्क्रैम्बलर 400 एक्स है, जो स्पीड 400 से लंबा, अधिक बड़ा और ऑफ-रोडिंग करने में सक्षम है. 2.63 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ स्क्रैम्बलर 400 एक्स, स्पीड 400 से लगभग 30,000 रुपये ज्यादा महंगी है.

हुस्क्वर्ना स्वार्टपिलेन 401

बता दें कि न्यू जेन-2 हस्कवर्ना मॉडल के साथ ही बजाज ने उन सभी समस्याओं को हल कर दिया है, जो कि पहले कई मॉडल्स में महसूस होती थी। दरअसल, 2.92 लाख रुपये की कीमत पर आने वाली स्वार्टपिलेन 401 एक शानदार व हाई क्वालिटी की 390 ड्यूक के काफी समान है। वहीं, इसमें कुछ इलेक्ट्रॉनिक स्पेसिफिकेशन मौजूद नहीं हैं।

ये भी पढे़ं-  महज 7 रुपये की करें बचत, हर महीने 5 हजार रुपये की मिलेगी पेंशन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन