Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Best Bikes Under 3 Lakh: जानें 3 लाख रुपये से कम कीमत में कौन- कौन सी आती हैं शानदार बाइक

Best Bikes Under 3 Lakh: जानें 3 लाख रुपये से कम कीमत में कौन- कौन सी आती हैं शानदार बाइक

नई दिल्ली: बाजार में अलग-अलग सेगमेंट में ढेर सारे मॉडल्स(Best Bikes Under 3 Lakh) मौजूद हैं, जिनकी कीमत की रेंज भी अलग-अलग है और ऐसे में यदि आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 3 लाख रुपये से कम है, तो चलिए आज हम आपको इस प्राइस रेंज में आने वाले 5 […]

Advertisement
Best Bikes Under 3 Lakh: जानें 3 लाख रुपये से कम कीमत में कौन- कौन सी आती हैं शानदार बाइक
  • January 9, 2024 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: बाजार में अलग-अलग सेगमेंट में ढेर सारे मॉडल्स(Best Bikes Under 3 Lakh) मौजूद हैं, जिनकी कीमत की रेंज भी अलग-अलग है और ऐसे में यदि आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 3 लाख रुपये से कम है, तो चलिए आज हम आपको इस प्राइस रेंज में आने वाले 5 शानदार मॉडल्स के बारे में बताते हैं।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

बता दें कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 452cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर(Best Bikes Under 3 Lakh) ‘शेरपा’ इंजन से लैस है, जो की 8,000rpm पर 40PS पॉवर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.69 लाख रुपये है।

होंडा Hness CB350

आपको जानकारी दे दें कि होंडा की H’ness CB350 एक 348.36cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन से लैस है, जो कि 5,500rpm पर 21PS पॉवर और 3,000rpm पर 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है और इसमें एक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे की तरफ शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही इसमें ब्रेकिंग डुअल-चैनल एबीएस के साथ 310 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक मिलता है। बता दें कि इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310

वहीं टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 स्ट्रीटफाइटर 312.7cc, रिवर्स-इनक्लाइंड, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो की 9,7000rpm पर 35.6PS पॉवर और 6,650rpm पर 28.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक की टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है और यह 2.81 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे और 7.19 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.42 लाख रुपये है।

जावा 42 बॉबर

गौरतलब है कि जावा 42 बॉबर एक OBD-2 कंपलिएंट 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस है, जो कि 29.9PS पॉवर और 32.74Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। साथ ही बीएस6 स्टेज 2 अपडेट के बाद जावा ने आउटपुट आंकड़ों को बरकरार रखते हुए बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बड़े थ्रॉटल बॉडी और एग्जॉस्ट पोर्ट के साथ इंजन को ट्यून किया है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.25 लाख रुपये है।

बजाज डोमिनार 400

जानकारी दे दें कि बजाज डोमिनार 400 में एक 373.3cc DOHC लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 8800rpm पर 40PS पॉवर और 6500rpm पर 35Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये है।

यह भी पढ़े: 

Advertisement