Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Benelli TRK 502 Launch: बेनेली ने भारत में लॉन्च की दो एडवेंचर बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

Benelli TRK 502 Launch: बेनेली ने भारत में लॉन्च की दो एडवेंचर बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

Benelli TRK 502 Launch: बेनेली इंडिया ने बेनेली टीआरके 502 और बेनेली टीआरके 502 एक्स मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दी है. यह एक एडवेंचर बाइक है. जानिए क्या है इनकी कीमत और फीचर्स.

Advertisement
Benelli TRK 502 and TRK 502X Launched in India
  • February 18, 2019 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बेनेली इंडिया ने देश में अपनी पहली एडवेंचर बाइक बेनेली टीआरके 502 (Benelli TRK 502) लॉन्च कर दी है. इसकी एक्स शो रूम कीमत 5 लाख 40 हजार रुपए है. बेनेली ने पिछले साल ही महावीर ग्रुप के साथ पार्टनरशिप कर भारत में अपना कारोबार शुरू किया था.

बेनेली के लेटेस्ट मॉडल बेनेली टीआरके 502 बाइक खासकर एडवेंचर पसंद लोगों के लिए डिजाइन की गई है. कंपनी ने इस मॉडल के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं, पहला स्टैंडर्ड टीआरके 502 और दूसरा टीआरके 502-एक्स. कंपनी ने Benelli TRK 250 को Kawasaki Versys X-300, BMW 310 GS, Suzuki V-Strom 650 XT और Royal Enfield Himalayan की टक्कर में उतारा है. आप इस बाइक को ऑनलाइन 10 हजार रुपए का टोकन जमा कर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. इसकी बुकिंग सोमवार से शुरू हो गई है. साथ ही कंपनी पहले आने वाले कुछ ग्राहकों को कैशबैक भी देगी.

बेनेली टीआरके 502 की ये है खासियत-
इस बाइक की ऊंचाई 1450 मिलीमीटर, लंबाई 2200 मिलीमीटर और चौड़ाई 915 मिलीमीटर है. हालांकि टीआरके 502 एक्स वेरिएंट की साइज थोड़ी बड़ी है. बाइक को एडवेंचरियस लुक देने के लिए आकर्षक रूप से डिजाइन किया गया है. इसमें एलईडी इंडिकेटर और टेल लाइट के साथ डबल हेडलैम्प दिया गया है. साथ ही 20 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है.

टीआरके 502 के दोनों वेरिएंट में 500 सीसी का लिक्विड कूल इंजन लगा है. बाइक में गियर शिफ्ट इंडिकेटर के साथ 6 गियर दिए गए हैं. इसके अलावा ड्यूअल डिस्क ब्रेक और एबीएस भी आपको इस बाइक में मिलेंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=avT7w21jcPA
Volkswagen CNG SUV Car India: सीएनजी से चलने वाली फॉक्सवैगन की नई एसयूवी आ सकती है भारत में

Tags

Advertisement