Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Mahindra Scorpio-N खरीदने खरीदने से पहले जरूर जान लें, इसकी 5 बड़ी कमियां!

Mahindra Scorpio-N खरीदने खरीदने से पहले जरूर जान लें, इसकी 5 बड़ी कमियां!

नई दिल्ली: हाल ही में न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) की हर जगह खूब चर्चा हो रही है. बता दें, इसकी Z2 (पेट्रोल) वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. गौरतलब है कि, कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट की कीमतों का अभी खुलासा नहीं किया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि […]

Advertisement
Mahindra Scorpio-N खरीदने खरीदने से पहले जरूर जान लें, इसकी 5 बड़ी कमियां!
  • July 12, 2022 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: हाल ही में न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) की हर जगह खूब चर्चा हो रही है. बता दें, इसकी Z2 (पेट्रोल) वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. गौरतलब है कि, कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट की कीमतों का अभी खुलासा नहीं किया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत 21 से 22 लाख रुपये के करीब तक जा सकती है. ये 27 जून को लॉन्च की गया थी. ऐसे में आप अभी तक इस न्यू Scorpio-N की तमाम खूबियों के बारे में सुन चुके होंगे। लेकिन आज हम आपको इसकी कुछ कमियों के बारे में बताते हैं. हालांकि, हम ऐसा बिलकुल भी नहीं कह रहे है कि जो हमें कमी लगी हो वह बाकी सभी को भी लगे. लेकिन फिर भी आपकी जानकारी के लिए आइये आज हम आपको इस न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) की लैक्स के बारे में बताते है.

स्टीयरिंग एडजस्टमेंट

न्यू Scorpio-N में आपको टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट नहीं मिलता है जबकि इस कीमत की रेंज में यह फीचर मिल जाना चाहिए था. इसमें आपको सिर्फ स्टीयरिंग को ऊपर-नीचे करने के लिए ही एडजस्टमेंट मिलता है.

थर्ड रो में AC वेंट

न्यू Scorpio-N की थर्ड रो में AC वेंट नहीं मिलते हैं. हालांकि, सेकेंड रो के AC वेंट का फ्लो काफी अच्छा है, क्योंकि इससे पीछे तक कूलिंग पहुंच सकती है लेकिन इसमें अच्छे से कूलिंग होने में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है.

थर्ड रो में स्पेस

अगर बात करें रो में स्पेस की तो थर्ड रो में स्पेस बहुत बेहतर नहीं है. वैसे इसमें बच्चे तो आराम से बैठ सकते हैं लेकिन 5.9 इंच या फिर इससे ज्यादा हाइट के लोगों के लिए यहां ज्यादा देर तक बैठ पाना वाकई मुश्किल होगा. इसके अलावा थाई सपोर्ट भी अच्छी नहीं है.

फ्यूल एफिशिएंसी

न्यू Scorpio-N की पेट्रोल वेरिएंट में फ्यूल एफिशिएंसी काफी कम है. आराम से चलाने पर पेट्रोल (ऑटोमेटिक) 10km से 11km की फ्यूल एफिशिएंसी दे सकता है, जो कि तेज चलने पर और घट जाएगी।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement