नई दिल्ली: किसी भी आम आदमी के लिए पुरानी कार खरीदना कोई आसान काम नहीं है. इसमें कई तरह की कंफ्यूजन होती है. पुरानी कार खरीदते समय मन में ये सवाल हमेशा बना रहता है कि पता नहीं कार कैसी होगी और आगे चलकर कितना साथ देगी. लेकिन, इसके बाद भी बड़ी संख्या में पुरानी कारें बेची व खरीदी जा रही है. ऐसे में आज हम आपको कुछ पुरानी कारों के बारे में बताने वाले हैं, जो कि कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. हमने इन कारों की जानकारी मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर 21 जुलाई को देखा है. चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में.
बता दें, Maruti 800 STD के लिए केवल 35000 रुपये मांगे जा रहे हैं, जो यूपी के कानपुर में बिक्री के लिए मौजूद है. बताते चलें, 2007 मॉडल की कार है, जिसमें आपको पेट्रोल इंजन मिलता है. यह गाड़ी 82456 किलोमीटर चल चुकी है और अभी ये कार फर्स्ट ओनर है. गाड़ी का नंबर भी कानपुर का ही है.
इस Maruti Alto LXI के लिए लगभग 46000 रुपये मांगे जा रहे हैं, जो हरियाणा के बहादुरगढ़ में बिक्री के लिए मौजूद है. यह भी 2007 मॉडल की कार है, जो आपको पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है. यह गाड़ी 190000 किलोमीटर चल चुकी है लेकिन बता दें यह थर्ड ओनर है. इस कार का नंबर भी वहीं का ही है.
इस Maruti 800 STD के लिए कुल 50000 रुपये मांगे जा रहे हैं, जो राजस्थान के जोधपुर में बिक्री के लिए मौजूद है. यह भी 2011 मॉडल की गाड़ी है, जिसमें आपको पेट्रोल इंजन मिलता है. बता दें, यह 111480 किलोमीटर चल चुकी है और गाड़ी थर्ड ओनर कार है. इसका नंबर भी जोधपुर का ही है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी इंटरनेट पर दिए गए स्त्रोत पर आधारित है. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…