Bajaj की न्यू Pulsar 125 हो गई लॉन्च, लुक ऐसा कि देखकर कहेंगे- वाह!

Pulsar 125: Pulsar बाइक के चाहने वाले कितने हैं इस बात से तो हर कोई वाकिफ है. इतना ही नहीं, देश में Pulsar बाइक्स की खूब बिक्री होती है. ऐसे में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के लिए Pulsar बाइक्स एक सफल प्रोडक्ट रही है. टू-व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी Bajaj के पास Pulsar के कई सारे […]

Advertisement
Bajaj की न्यू Pulsar 125 हो गई लॉन्च, लुक ऐसा कि देखकर कहेंगे- वाह!

Amisha Singh

  • November 16, 2022 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Pulsar 125: Pulsar बाइक के चाहने वाले कितने हैं इस बात से तो हर कोई वाकिफ है. इतना ही नहीं, देश में Pulsar बाइक्स की खूब बिक्री होती है. ऐसे में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के लिए Pulsar बाइक्स एक सफल प्रोडक्ट रही है. टू-व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी Bajaj के पास Pulsar के कई सारे ऑप्शन मौजूद है. इसमें 125 cc से लेकर 250 cc तक के बाइक वेरिएंट शामिल है.

कंपनी ने अपने सेगमेंट में अब Pulsar का एक नया वेरिएंट जोड़ा है. बजाज ने देश में पल्सर 125 का कार्बन फाइबर एडिशन (Pulsar 125 Carbon Fibre edition) रोलआउट कर दिया है. आपको बता दें, इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसका शानदार लुक और इसका डिज़ाइन है. आइये जानते हैं, इस बाइक के कीमत से लेकर अन्य खासियतों के बार में….

 

कीमत

नया कार्बन फाइबर एडिशन (New Carbon Fiber Edition) सिंगल-सीट और स्प्लिट दो वर्जन लाया गया है. इसके साथ ही इस बाइक को दो कलर पेश किया गया है. यह कलर है: ब्लू और रेड. कीमत की बात करें तो बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर सिंगल-सीट एडिशन (Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Single-Seat Edition) की कीमत 89,254 रुपये है और इसके स्प्लिट-सीट एडिशन (Split-Seat Edition) की कीमत 91,642 रुपये है. बता दें, यह कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली है.

 

बाइक का लुक

 

ब्लैक कलर का बेस पेंट
हेडलाइट काउल,
फ्यूल टैंक,
इंजन काउल,
रियर पैनल,
अलॉय व्हील स्ट्राइप्स,
कार्बन फाइबर ग्राफिक्स,
फ्रंट फेंडर,
रियर काउल,
आकर्षक 3D लोगो,
नियॉन हेडलाइट्स,
काले अलॉय व्हील
ट्विन डे-टाइम रनिंग लाइट्स,
मस्कुलर फ्यूल टैंक,
साइड-स्लंग एग्जॉस्ट,
ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm,
कर्ब वेट 142kg

 

इंजन और पावर

 

नया कार्बन फाइबर एडिशन (New Carbon Fiber Edition) में आपको 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल जाता है. इसका इंजन 8,500rpm पर 11.64bhp की अधिकतम पावर और 6,500rpm पर 10.80Nm का पीक टॉर्क डिलीवर करने में सक्षम है. बाइक में आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ फ्रंट में 240mm डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है

 

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement