Advertisement

Bajaj ने लॉन्च की सस्ती और सुंदर बाइक, देखने वाले हो जाएंगे दीवाने!

नई दिल्ली: Bajaj Auto ने CT 125X को बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की कीमत 71,345 रुपये एक्स-शोरूम बताई जा रही है. ऐसे में अब ये देश में सबसे सस्ती 125cc बाइक बन गई है. Bajaj CT 110X की तुलना में न्यू Bajaj CT 125X लगभग 5,000 रुपए महंगी है. Bajaj CT […]

Advertisement
Bajaj ने लॉन्च की सस्ती और सुंदर बाइक, देखने वाले हो जाएंगे दीवाने!
  • August 26, 2022 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Bajaj Auto ने CT 125X को बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की कीमत 71,345 रुपये एक्स-शोरूम बताई जा रही है. ऐसे में अब ये देश में सबसे सस्ती 125cc बाइक बन गई है. Bajaj CT 110X की तुलना में न्यू Bajaj CT 125X लगभग 5,000 रुपए महंगी है. Bajaj CT 125X को तीन रंगों- रेड डिकल्स-एबोनी ब्लैक, ब्लू डिकल्स-एबोनी ब्लैक और ग्रीन डिकल्स-एबोनी ब्लैक में पेश किया गया है. मुकाबले की बात करें तो बाजार में इसका सीधा मुकाबला Honda Shine और Hero Super Splendo से होगा, जिनकी कीमत 77,378 रुपये से शुरू होकर 81,400 रुपये के बीच है.

 

Bajaj CT 125X बाइक के खासियत

कम्यूटर मोटरसाइकिल
124.4cc,
एयर-कूल्ड इंजन
10.9PS पावर
11Nm टॉर्क जनरेट
5-स्पीड गियरबॉक्स
सस्पेंशन सेटअप
टेलिस्कोपिक फोर्क
रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर
CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड
130 मिमी फ्रंट ब्रेक
रियर ड्रम ब्रेक
240 मिमी डिस्क अप फ्रंट
17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैंग
80/100-17 ट्यूबलेस टायर
100/90-17 ट्यूबलेस टायर

फीचर की बात करें तो Bajaj CT 125X में आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट मिलता है. इसके साथ ही आपको काउल पर LED DRL सेटअप भी मिलता है. बाइक की सीट की ऊंचाई और लंबाई 810mm और 700mm है. वही इस बाइक का व्हीलबेस 1285mm है. इसमें आपको गोल हेडलैंप, LED DRL, क्रैश गार्ड, रबर टैंक पैड, बड़ी ग्रैब और फोर्क गैटर्स रेल जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं.

गौरतलब है कि पुणे बेस्ड टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने एक नई 350cc बाइक की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, जिसे Triumph के साथ मिलकर तैयार किया जा सकता है. इसके साथ ही ऐसी उम्मीद है कि इस मॉडल को अगले साल किसी समय लॉन्च किया जा सकता है. बताते चलें कि यह बाइक 350cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आ सकती है.

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement