नई दिल्ली: नवरात्र के अवसर पर ऑटोमोबाइल बाजार में वाहनों की जमकर खरीदी की जा रही है, जहां केवल चार दिनों में दो हजार वाहनों की डिलीवरी हो चुकी है। बता दें इस बार की बिक्री ने पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ दिए है, क्योंकि नवरात्र के पहले चार दिनों में केवल 1700 वाहनों […]
नई दिल्ली: नवरात्र के अवसर पर ऑटोमोबाइल बाजार में वाहनों की जमकर खरीदी की जा रही है, जहां केवल चार दिनों में दो हजार वाहनों की डिलीवरी हो चुकी है। बता दें इस बार की बिक्री ने पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ दिए है, क्योंकि नवरात्र के पहले चार दिनों में केवल 1700 वाहनों की डिलीवरी हुई थी। इसके आधार पर अब तक बिके वाहनों की कुल कीमत लगभग 250 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
इन दो हजार वाहनों में से 800 चार पहिया और 1200 दो पहिया वाहन शामिल हैं। चार पहिया वाहनों में लोगों की रुचि महंगे मॉडल में भी देखने को मिल रही है। हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों में टैक्स में छूट के चलते इनके पंजीकरण की संख्या भी काफी अच्छी रही है। इस वर्ष नवरात्र पर विभाग ने चार हजार वाहनों की डिलीवरी का अनुमान लगाया था, लेकिन चार दिनों में ही दो हजार वाहन बिक गए हैं। ऐसे में अब अधिकारियों का मानना है कि कुल बिक्री छह हजार तक जा सकती है। इस बढ़ती मांग को देखते हुए विभाग ने समय पर आरसी जारी करने के लिए स्टाफ की संख्या में भी वृद्धि की है।
वहीं गौतमबुद्धनगर के एआरटीओ, डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा, “इस बार अनुमान से अधिक वाहनों का पंजीकरण हो रहा है। हम छह हजार वाहनों के रजिस्ट्रेशन की तैयारी कर रहे हैं।” नवरात्र को हिंदू मान्यता के अनुसार नए कार्यों के लिए शुभ माना जाता है, जिससे सितंबर माह से ही लोग वाहनों की बुकिंग करवा रहे थे। इतना ही नहीं त्योहारी सीजन में विशेष रूप से धनतेरस और दिवाली के दौरान भी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार, 50 लाख रुपये से अधिक कीमत के लगभग 175 लग्जरी वाहनों की डिलीवरी की जा चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 95 लग्जरी वाहनों की बिक्री हुई थी।
इस त्योहारी सीजन में सेमीकंडक्टर चिप की उपलब्धता और इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड वाहनों पर टैक्स छूट के कारण वाहन बिक्री में काफी वृद्धि हो रही है। अब तक करीब 450 हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण हो चुका है, जिससे परिवहन विभाग के राजस्व में भी वृद्धि होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: EV वाहनों के डीलर हो जाएं सावधान, PM मोदी के इस एक्शन से जाना होगा जेल !