Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Auto: ये महिला निकली हैवी ड्राइवर, नई गाड़ी को नाले में गिरा दी, आप न करें ये गलती

Auto: ये महिला निकली हैवी ड्राइवर, नई गाड़ी को नाले में गिरा दी, आप न करें ये गलती

Auto: इन दिनों एक वीडियो काफी ध्यान खींच रहा है. दरअसल, जो वीडियो सामने निकलकर सामने आया है, इसमें एक ड्राइवर ने अपनी नई गाड़ी को सड़क किनारे एक सीवर में गिरा डाला। बता दें, गाड़ी एक महिला चला रही थी और ये गाड़ी थी Maruti baleno. अब आपको बता दें, जैसा कि वीडियो में […]

Advertisement
  • October 17, 2022 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Auto: इन दिनों एक वीडियो काफी ध्यान खींच रहा है. दरअसल, जो वीडियो सामने निकलकर सामने आया है, इसमें एक ड्राइवर ने अपनी नई गाड़ी को सड़क किनारे एक सीवर में गिरा डाला। बता दें, गाड़ी एक महिला चला रही थी और ये गाड़ी थी Maruti baleno.

अब आपको बता दें, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता हैं, ये एक्सीडेंट इसलिए हुआ क्योंकि महिला को ठीक तरीके से गाड़ी चलानी नहीं आती थी और जाने-अनजाने में महिला ने ब्रेक की जगह पर एक्सीलेटर दबा दिया था. ये गाड़ी के दम नई थी यानी कि इस गाड़ी को बस एक ही दिन हुआ था और गाड़ी का ये हाल हो गया।

महिला ने की ये गलती

दरअसल कार चलाने वाली महिला एक पुल को पार कर रही थी, तभी मुड़ते समय इनसे गलती से या जाने-अनजाने में एक्सीलेटर पेडल तेजी से दब गया. जिसके बाद गाड़ी तुरंत ही पुल को पार करके सीवर में जा गिरी. तस्वीरों में भी साफ़ होता है कि ये गाड़ी बिल्कुल नई थी. इस गाड़ी की सीट का कवर भी लगा हुआ था. इससे पता चलता है कि गाड़ी को कुछ समय पहले ही ख़रीदा गया था. गनीमत ये रही कि महिला को खास चोट नहीं लगी और वो सुरक्षित बाहर निकल आई. लेकिन गाड़ी के निचले हिस्से पर थोड़ा नुकसान देखा जा सकता है. अब आपको बता दें कि ये वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर देखा गया है जिसे आप नीचे क्लिक करके देख सकती हैं.

 

देखें वीडियो-

ऐसी घटना अक्सर सामने आती रहती हैं कि नए ड्राइवर अपने साथ एक्सीडेंट कर बैठते हैं. होता ये है कि नए ड्राइवर गाड़ी चलाने में कन्फ्यूज हो जाते हैं. इसी दरमियान हादसे भी हो जाते हैं. ऐसे में जरुरी है कि आप पहले ठीक तरीके से गाड़ी चलाना सीख लें.

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement