उत्तर प्रदेश: दिसंबर के महीने का आगाज़ हो चुका है और हवा में सर्दी का एहसास भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में कार हो या बाइक, इसे चलाने के दरमियान हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ता है. यही नहीं, सर्दी के मौसम में ख़राब विजिबिलिटी होने के चलते सड़क गाड़ी और […]
उत्तर प्रदेश: दिसंबर के महीने का आगाज़ हो चुका है और हवा में सर्दी का एहसास भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में कार हो या बाइक, इसे चलाने के दरमियान हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ता है. यही नहीं, सर्दी के मौसम में ख़राब विजिबिलिटी होने के चलते सड़क गाड़ी और बाइक्स के हादसों की खबरें भी गर्दिश करती रहती है.
ऐसे में आपको काफी सावधानी बरतनी होगी ताकि आप और दूसरे लोग भी महफूज़ रहें। इसी बीच उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ने तमाम गाड़ी चलाने वालों के लिए कुछ सलाह जारी किया है, जिससे सर्दी के मौसम में हादसों से बचा जा सकता है. आइए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स:
उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए तमाम गाड़ी चलाने के वालों के लिए सलाह दी है. पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा: “कोहरे के दरमियान विजिबिलिटी काफ़ी कम होती है, इसलिए एहतियात बरतें और धीमी रफ़्तार से गाड़ी चलाएं, एक अच्छा सफ़र करें।”
कोहरा के समय दृश्यता कम होती है अतः वाहन को सावधानी एवं धीमी गति से चलायें, सुखद, सुरक्षित एवं मंगलमय यात्रा करें। @dgpup @Uppolice @112UttarPradesh @dubey_ips @News18UP @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @DDNational pic.twitter.com/0nwciChhmH
— UP Traffic Police (@uptrafficpolice) December 6, 2022
इसके साथ ही एक दूसरे ट्वीट में यूपी पुलिस ने गाड़ी चलाने के दरमियान हेलमेट/सीट बेल्ट लगाने की भी गुज़ारिश की. पुलिस ने लिखा, “हेलमेट या सीट बेल्ट पुलिस को दिखाए जाने या बुलाए जाने के डर से नहीं, बल्कि अपनी हिफाज़त के लिए पहननी चाहिए, क्योंकि आपके बाल-बच्चे, परिवार को अपनी ज़रूरत है. इसलिए तमाम सड़क के नियमों का पालन करें और अपने फ़र्ज़ पूरी करें।
– सर्दियों के समय में रफ़्तार पर काबू रखें। तेज गाड़ी चलाने से अनहोनी हो सकती है.
– कोहरे के दरमियान सिर्फ गाड़ी चलाने पर पूरा ध्यान कायम करें।
– जब आपकी कार के शीशे पर भाप या कोहरा जमा हो जाए तो डीफ़्रॉस्टर का इस्तेमाल करें।
– हाई बीम पर कार की हेडलाइट्स का इस्तेमाल करने से बचें।