Auto news in hindi: बीते कुछ सालों के मुकाबले साल 2022 ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा साबित रहा है. देश में ऑटो इंडस्ट्री तेजी से फ़ैल रही है. बाजार में नई-नई बेहद शानदार गाड़ियां आ रही हैं. ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए ऑटो सेक्टर से लेटेस्ट जुड़ी लाइव न्यूज़ लेकर आए हैं. इनख़बर के इस Blog में आप ऑटो सेक्टर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ के बारे में जानेंगे…
Tata Motors ने ऑफिशियल तौर पर कई सारे सेगमेंट, कार स्टाइल और किफायती लेवर के आधार पर 10 न्यू EV पेश करने का ऐलान किया है. दूसरे नंबर पर भारत और ब्राजील जैसे देश में Citroen अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार तैयार करने के प्रोजेक्ट पर काम करने में लगी है. Citroen अपनी C3 हैचबैक पर बेस्ड ऑल-न्यू इलेक्ट्रिक कार जल्द पेश करेगी. MG मोटर इंडिया की बात करें तो कंपनी ने अपनी नई एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, जिसके 2023 के शुरुआती महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह इलेक्ट्रिक कार Wuling Air EV पर बेस्ड होगी.
V302C Urban Cruiser बाइक को बाजार में लॉन्च करने के बाद Keeway इंडिया ने अब देश में दो नई 300cc की स्पोर्टी बाइक को लॉन्च कर दिया है. ये मोटरसाइकिल्स है: Keeway 300 N नेकेड एंड K300 R फुल्ली फेयर्ड। दाम की बात करें तो Keeway K300 N की कीमत 2.65 लाख रुपये से शुरू होकर 2.85 लाख रुपये तक जाती है जबकि Keeway K300 R बाइक की कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होकर 3.20 लाख रुपये के बीच जाती है. लुक के मामले में Keeway K300 N नेकेड बाइक को काफी स्टाइलिश एंड अग्रेसिव स्टाइल दिया गया है. दूसरी ओर, K300 R एक फुली फेयर्ड बाइक के तौर पर पेश की गई है.
Tata Motors ने हाल ही में ऐलान किया है कि देश के लिए कंपनी की अगली इलेक्ट्रिक पेशकश Tiago EV होने वाली है. अब, डोमेस्टिक ऑटोमेकर ने ऑफिशियल तौर पर पुष्टि की है कि ऑल-न्यू Tata Tiago EV 28 सितंबर, 2022 को भारत में अपनी ग्लोबल शुरुआत करेगी. आपको बता दें कि लॉन्च होने के बाद से ये देश में बिकने वाली सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है. Tata Tiago कंपनी की एंट्री लेवल ICE हैचबैक है और ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी ऐसा ही हो सकता है.
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…