Bajaj Bikes: देश की टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने गुरुवार को कहा कि उसकी नवंबर (2022) बिक्री एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 19% गिरकर 3,06,552 इकाई रही। एक साल पहले इसी वक़्त के दरमियान यानी कि नवंबर 2021 में 3,79,276 इसकी टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई थी।
कंपनी ने जो जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को मुहैया की है, उसके मुताबिक, Bajaj Bikes की कुल घरेलू बिक्री 1,52,716 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी माह में 1,58,755 इकाइयों की बिक्री से 4 प्रतिशत कम थी। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने कहा कि बीते माह कंपनी का निर्यात नवंबर 2021 में हुए 2,20,521 इकाइयों की तुलना में 30 प्रतिशत घटकर 1,53,836 इकाई रह गया।
जानकारी के लिए बता दें, बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने हाल ही में नई पल्सर पी150 (Pulsar P150) को पेश किया है। इस बाइक को दो वेरिएंट में पेश किया गया है: सिंगल-डिस्क और ट्विन-डिस्क।
न्यू Pulsar P150 के सिंगल डिस्क वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.16 लाख रुपये है जबकि न्यू Pulsar P150 के डबल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.19 लाख रुपये से शुरू होती है. यह सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं. इस बाइक को 5 रंग के ऑप्शन में पेश किया गया था:
रेसिंग रेड,
कैरेबियन ब्लू,
एबोनी ब्लैक रेड,
एबोनी ब्लैक ब्लू
एबोनी ब्लैक व्हाइट।
न्यू Pulsar P150 में आपको 149.68 cc इंजन मिल जाता है जो 6,000rpm पर 13.5Nm और 8,500rpm पर 14.5PS आउटपुट डिलीवर करता है.
सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में सिंगल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इसके सिंगल-डिस्क वैरिएंट में आपको वन-पीस सीट और ज्यादा अपराइट सिटिंग पोजीशन मिल जाती है। वहीं, डबल-डिस्क वेरिएंट में आपको स्प्लिट सीट देखने को मिल जाती है. साथ ही, इस बाइक में आपको स्पोर्टियर ड्राइविंग पोजीशन भी देखने को मिलेगी।
Bajaj Pulsar P150 की सीट हाइट की बात करें तो यह 790mm है जो नॉर्मल हाइट के लोगों के लिए भी परफेक्ट है। फीचर्स की बात करें तो इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी सॉकेट दिया गया है। बाइक में एक टच स्क्रीन डिस्प्ले भी है, जो गियर इंडिकेटर, क्लॉक, फ्यूल इकोनॉमी और DTE (राइड टू राइड) की जानकारी देता है.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…