September 23, 2024
  • होम
  • Auto News: Bajaj की बाइक्स से नाराज़ है खरीदार, दर्ज की गई गिरावट

Auto News: Bajaj की बाइक्स से नाराज़ है खरीदार, दर्ज की गई गिरावट

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : December 1, 2022, 5:13 pm IST

Bajaj Bikes: देश की टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने गुरुवार को कहा कि उसकी नवंबर (2022) बिक्री एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 19% गिरकर 3,06,552 इकाई रही। एक साल पहले इसी वक़्त के दरमियान यानी कि नवंबर 2021 में 3,79,276 इसकी टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई थी।

 

कंपनी ने जो जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को मुहैया की है, उसके मुताबिक, Bajaj Bikes की कुल घरेलू बिक्री 1,52,716 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी माह में 1,58,755 इकाइयों की बिक्री से 4 प्रतिशत कम थी। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने कहा कि बीते माह कंपनी का निर्यात नवंबर 2021 में हुए 2,20,521 इकाइयों की तुलना में 30 प्रतिशत घटकर 1,53,836 इकाई रह गया।

 

 

बजाज ने लॉन्च की है न्यू Pulsar P150

 

जानकारी के लिए बता दें, बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने हाल ही में नई पल्सर पी150 (Pulsar P150) को पेश किया है। इस बाइक को दो वेरिएंट में पेश किया गया है: सिंगल-डिस्क और ट्विन-डिस्क।

 

कीमत

 

न्यू Pulsar P150 के सिंगल डिस्क वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.16 लाख रुपये है जबकि न्यू Pulsar P150 के डबल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.19 लाख रुपये से शुरू होती है. यह सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं. इस बाइक को 5 रंग के ऑप्शन में पेश किया गया था:

रेसिंग रेड,
कैरेबियन ब्लू,
एबोनी ब्लैक रेड,
एबोनी ब्लैक ब्लू
एबोनी ब्लैक व्हाइट।

न्यू Pulsar P150 के फीचर्स

 

न्यू Pulsar P150 में आपको 149.68 cc इंजन मिल जाता है जो 6,000rpm पर 13.5Nm और 8,500rpm पर 14.5PS आउटपुट डिलीवर करता है.

सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में सिंगल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इसके सिंगल-डिस्क वैरिएंट में आपको वन-पीस सीट और ज्यादा अपराइट सिटिंग पोजीशन मिल जाती है। वहीं, डबल-डिस्क वेरिएंट में आपको स्प्लिट सीट देखने को मिल जाती है. साथ ही, इस बाइक में आपको स्पोर्टियर ड्राइविंग पोजीशन भी देखने को मिलेगी।

 

Bajaj Pulsar P150 की सीट हाइट की बात करें तो यह 790mm है जो नॉर्मल हाइट के लोगों के लिए भी परफेक्ट है। फीचर्स की बात करें तो इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी सॉकेट दिया गया है। बाइक में एक टच स्क्रीन डिस्प्ले भी है, जो गियर इंडिकेटर, क्लॉक, फ्यूल इकोनॉमी और DTE (राइड टू राइड) की जानकारी देता है.

 

यह भी पढ़ें

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें