Auto Expo 2020 Suzuki New Bikes: ऑटो एक्सपो 2020 की शुरुआत हो चुकी है और कार के साथ ही देश-विदेश की बाइक निर्माता कंपनियां भी अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के साथ ही अपकमिंग प्रोडक्ट्स शोकेस भी कर रही हैं. सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआइपीएल) ने ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान All New Access 125, Gixxer series, Burgman Street और Intruder के BS6 संस्करणों को लॉन्च किया. इसके साथ ही सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने Katana, GSX-RR MotoGP जैसे अन्य प्रोडक्ट्स भी पेश किए. देखें डिटेल रिपोर्ट.
नई दिल्ली. Auto Expo 2020 Suzuki New Bikes: जापान की टू-व्हीलर निर्माता सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की सब्सिडियरी सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआइपीएल) ने ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान All New Access 125, Gixxer series, Burgman Street और Intruder के BS6 संस्करणों को लॉन्च किया. एसएमआइपीएल ने स्कूटरों और मोटरसाइकलों की पूरी रेंज समेत अपने प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो के साथ-साथ BS6 कंप्लायंट V-Storm 650 XT 2020 संस्करण को भी ऑटो एक्सपो में शोकेस किया. इसके साथ ही सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने Katana, GSX-RR MotoGP जैसे अन्य प्रोडक्ट्स भी पेश किए. सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2020 में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मौके पर ही बुकिंग के अनेक रोमांचक ऑफर्स भी मुहैया कराए हैं.
दुनिया में सबसे सख्त उत्सर्जन नियमों पर खरा उतरने वाला Suzuki Access 125 और Burgman Street फ्यूल इंजेक्शन में भी उपलब्ध है, जिसमें अनुपालक इंजन है. यह सहज पावर डिलीवरी मुहैया करती है. ऑटो एक्सपो 2020 में ऑटो के दीवानों को भारत में पहली बार Suzuki Katana देखने का मौका मिलेगा. एसएमआईपीएल ने सुजुकी के रेसिंग डीएनए की मजबूती के लिए खास तौर पर Gixxer 250 और Burgman Street के मोटोजीपी कॉन्सेप्ट कलर मॉडल्स को डिस्प्ले किया है. टीम सुजुकी इसीस्टार की GSX-RR MotoGP रेसिंग मशीन खास ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित करने के लिए भारत लाई गई है.
एक हफ्ते तक चलने वाली इस ऑटो प्रदर्शनी के दौरान सुजुकी मोटरसाइकिल के पवेलियन द्वारा भारतीय बाज़ार के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता मजबूत होगी. ऑटो एक्सपो 2020 में सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया 23 प्रोडक्ट्स शोकेस कर रहा है, जिनमें गिक्सर कप बाइक्स भी शामिल हैं. गिक्सर कप 2019 संस्करण के ये Gixxer SF 250 रेस यूनिट्स पवेलियन में वर्चुअल रियलिटी स्टेशन के रूप में उपलब्ध होंगे, जहां विजिटर्स को रेसट्रैक पर राइड के रोमांच का सम्मोहक वर्चुअल रेसिंग मनोरंजन और अनुभव प्राप्त होगा.
ऑटो एक्सपो 2020 में सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया के एमडी कोइचिरो हिराओ ने कहा कि हमें विनियामक समयसीमा के काफी पहले अपनी संपूर्ण उत्पाद श्रृंखला के बीएस6 अनुपालक वर्जन्स को लॉन्च करके गर्व हो रहा है. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सुजुकी के विकास की गति में सुव्यवस्थित और श्रेष्ठतर परफॉरमेंस प्रोडक्ट पोर्टफोलियो से तेजी आई है. हमारा लक्ष्य ग्राहकों के सामान्य राइडिंग एक्सपीरियंस में बढ़ोतरी करते हुए देश में अपने प्रीमियम टू-व्हीलर ब्रैंड की छवि बरकरार रखना है. वहीं सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट देवाशीष हांडा ने कहा कि यह साल सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के लिए खास रहा है, क्योंकि इस साल हमने अपने बड़े ब्रैंड Suzuki Gixxer के साथ क्वार्टर-लीटर सेगमेंट में प्रवेश किया और उसके बाद ऑल न्यू Access 125 BS6 अनुपालक को लॉन्च किया.
https://www.youtube.com/watch?v=EPbA8DGvz5w
https://www.youtube.com/watch?v=yhna-Tmps3k