नई दिल्ली: Audi इंडिया ने अपनी पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में 2.4% तक के इजाफे का ऐलान किया है. भारत में जर्मन कार बनाने वाली कंपनी के पास बड़ा लाइनअप है, जिसमें Audi A4, Audi A6, Audi A8 L, Audi Q5, Audi Q7, Audi Q8, Audi S5 Sportback, Audi RS5 Sportback और Audi RS Q जैसे मॉडल शामिल हैं. Audi का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी आने वाले 20 सितंबर, 2022 से लागू होगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि इनपुट और सप्लाई चैन कॉस्ट बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया है. हालांकि, Audi ने अभी तक यह नहीं बताया है कि किस मॉडल पर कितनी बढ़ोतरी की गई है.
गौरतलब है कि जर्मन कार बनाने वाली कंपनी ने हाल ही में भारत में आने वाली न्यू Audi Q3 SUV की बुकिंग भी शुरू की है. Q3 के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग कंपनी की ऑफिशयल वेबसाइट के साथ-साथ ‘myAudi Connect’ एप्लिकेशन के माध्यम से भी शुरू की गई है. लोग इसे खरीदने के लिए 2 लाख रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके अपनी लग्जरी कार को बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही Audi इंडिया ने जानकारी दी है कि इसे खरीदने वाले पहले 500 ग्राहकों को एक्सटेंडेड वारंटी और कॉम्प्रिहेंसिव सर्विस पैकेज सहित कई ओनर बेनिफिट्स मिलेंगे. न्यू 2023 Audi Q3 की डिलीवरी 2022 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.
Audi ने भी आने वाले दशक के लिए भारत में इलेक्ट्रिक कारों पर अपना प्रोजेक्ट करने का फैसला किया है. Audi की प्लानिंग कम्बशन इंजन से चलने वाली कारों की मैनुफक्चर को कम करने की है. पिछले साल सितंबर में Audi ने भारत में e-tron GT और RS GT नाम की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार को 1.79 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. e-tron ब्रांड के तहत कंपनी के पास Audi e-tron 50, Audi e-tron 55, Audi e-tron Sportback 55, Audi e-tron GT और Audi RS E जैसी कारें है.
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…