नई दिल्ली। जर्मानी की जबरदस्त कार निर्माता कंपनी AUDI ने भारत में बिक्री के मामले में शानदार प्रदर्शन(Audi Car Sales) किया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान Car की Sales में 33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। ऐसे में लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने […]
नई दिल्ली। जर्मानी की जबरदस्त कार निर्माता कंपनी AUDI ने भारत में बिक्री के मामले में शानदार प्रदर्शन(Audi Car Sales) किया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान Car की Sales में 33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। ऐसे में लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में बीते एक साल में 7027 यूनिट्स कारों और एसयूवी की बिक्री (Car Sales) की। जबकि आंकड़ों को देखें तो कंपनी को 33 फीसदी की ग्रोथ मिली है।
वहीं ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह का कहना है कि हमें बेहतरीन पोर्टफोलियो के दम पर वित्त वर्ष 2023-24 में 33 प्रतिशत की मजबूत बढ़ोतरी(Audi Car Sales) हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे वाहनों की मांगें बनी हुई हैं और हम आपूर्ति चुनौतियों से पार पाने के लिए तैयार हैं। लग्जरी कार मार्केट में 2024 में 50,000 लग्जरी कारों की बिक्री के आंकड़े को पार कर सकते हैं।
इसके अलावा ऑडी के अनुसार, भारतीय बाजार में नई कारों के साथ ही पुरानी लग्जरी कारों की भी मांग में बढ़ोत्तरी देगी जा रही है। दरअसल, कंपनी की तरफ से अप्रूव्ड प्लस के नाम से पुरानी कारों की बिक्री की जाती है। ऐसे में कंपनी का कहना है कि जनवरी से मार्च 2024 के बीच 25 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। जबकि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान इस सेगमेंट में 50 फीसदी की बढ़त हुई है।
बता दें कि ऑडी की तरफ से भारतीय बाजार में 17 कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। जिसमें आईसीई और इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं। फिलहाल, कंपनी भारत में Audi A4, Audi A6, Audi A8 L, Audi Q3, Audi Q3 Sportback, Audi Q5, Audi Q7, Audi Q8, Audi S5 Sportback, Audi RS5 Sportback, Audi RS Q8, Audi RS e-tron GT, Audi Q8 55 e-tron, Audi Q8 Sportback 50 e-tron, Audi Q8 Sportback 55 e-tron, Audi e-tron GT और Audi Q8 50 e-tron जैसी गाड़ियों की बिक्री करती है।