Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • क्या आप भी पुरानी कार में CNG लगवाने का सोच रहे हैं, तो जान लीजिये कितना आता है खर्च

क्या आप भी पुरानी कार में CNG लगवाने का सोच रहे हैं, तो जान लीजिये कितना आता है खर्च

नई दिल्ली: अगर आप पेट्रोल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों से परेशान हैं और अपनी कार में CNG किट लगवाने की सोच रहे हैं, तो यह खबरआपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. दरअसल, आम तौर पर जब कोई अपनी कार में CNG किट लगवाना चाहता है, तो वो सबसे पहले ये फैसला नहीं […]

Advertisement
  • August 1, 2022 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अगर आप पेट्रोल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों से परेशान हैं और अपनी कार में CNG किट लगवाने की सोच रहे हैं, तो यह खबरआपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. दरअसल, आम तौर पर जब कोई अपनी कार में CNG किट लगवाना चाहता है, तो वो सबसे पहले ये फैसला नहीं कर पाता कि उसे किस कंपनी के CNG किट को लगवानी चाहिए. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं, तो आज हम आपको मार्किट में मौजूद कुछ बड़े CNG kit brands के नाम बताएंगे और साथ ही आपको बताएंगे कि CNG किट लगवाने का खर्चा कितना आएगा.

बाजार में कौन-कौनसी CNG किट मौजूद हैं?

बाजार में तमाम CNG किट ब्रांड हैं. हालांकि, कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें देश में सरकार की तरफ से अप्रूवल नहीं मिला हुआ है. ऐसे CNG किट ब्रांड से बचना चाहिए. इन्हें कार में लगाने के बाद से आपको RTO से अप्रूवल नहीं मिलता है. अगर कुछ बड़े CNG किट ब्रांड की बात करें तो उनमें BRC, Landi-Renzo, Lovato Autogas, Unitax, SKN, Tartarini, Tomasetto, Zavoli, Bedni, Bugatti, Longas आदि शामिल हैं.

CNG किट लगवाने का खर्च?

आपको बता दें, अलग-अलग ब्रांड की CNG किट का खर्चा अलग-अलग होगा. अगर इसके खर्चे की तकरीबन एक रेंज की बात की जाए तो मानकर चलिए कि औसतन 25-28 हजार रुपये से लेकर आपको अच्छी CNG किट के लिए 40 से 50 हजार रुपये तक भी खर्च करने पड़ सकते हैं. इसी खर्चे में CNG सिलेंडर के दाम भी शामिल हैं. दरअसल, कोरोना के बाद से CNG सिलेंडर के दाम काफी बढ़ गए हैं. इसीलिए, मौजूदा समय में CNG किट लगवाने का खर्च थोड़ा बढ़ गया है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement