Inkhabar logo
Google News
क्या आप भी सोच रहें है पुरानी गाड़ी लेने के बारे में, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

क्या आप भी सोच रहें है पुरानी गाड़ी लेने के बारे में, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली: अगर आप भी एक पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि आप किस तरह से किफायती दाम में पुरानी कार खरीद सकते हैं. इसीलिए आज हम आपको कुछ टिप्स देने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने लिए पुरानी कार को किफायती डील में खरीद सकते हैं. हालांकि, आपको ये भी पता होना चाहिए कि पुरानी कारों के अपने फायदे और नुकसान होते हैं लेकिन इस खबर में हम उन बातों के बारे में नहीं बल्कि सिर्फ इस बारे में आपको बताएंगे कि पुरानी कार खरीदने का एक अच्छा सौदा कैसे करें. आइए जानते हैं:

जल्दबाजी न करें

कभी भी पुरानी गाड़ी ख़रीदंते समय आप जल्दबाजी न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि जल्दबाजी के चक्कर में आप कार की उन बातों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिनसे आपको कार कहीं और अच्छी व किफायती डील में मिल सकती है. इसके साथ ही, आपको पता होना चाहिए कि अगर आपने जल्दबाजी की तो हो सकता है कि आप पुरानी कार को मार्केट प्राइस से ज्यादा पर खरीद लें. इसलिए, जब भी आप पुरानी कार खरीदने के बारे में सोचें तो आराम से अपने सभी ऑप्शन को एक्सप्लोर कर लें।

मोलभाव अच्छे से करें

 

पुरानी चीज की खरीदारी में मोलभाव काफी जरुरी हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि आप जितने बेहतर तरीके से मोलभाव करेंगे, आपको उतनी ही अच्छी डील मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है. इसके अलावा आप पुरानी कार खरीदते समय उसके ओनर को यह एहसास न होने दें कि आपको वही कार काफी ज्यादा पसंद आ गई हैं, वह खरीदनी है. आप उन्हें ऐसा दिखाएं, जैसे आपके पास कई सारे अन्य ऑप्शन भी हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है. हम किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं .)

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

best deal on used CarsCar Buying tipscar tipsCarsTips for best deal on used CarsUsed Carsकारकार ख़रीदने के टिप्स"कार टिप्सपुरानी कारपुरानी कारों पर बेस्ट डील
विज्ञापन