Bike Riding : देश में गाड़ियों की बिक्री अपनी जगह है लेकिन टू-व्हीलर्स सेगमेंट की बिक्री भी कम नहीं होती है. आज के समय में आपको हर जगह टू-व्हीलर्स चलाने वाले दिखाई दे देंगे। अब कई सारे लोग टू-व्हीलर्स का इस्तेमाल काम-काज आदि के लिए करते हैं तो वहीं कई सारे लोग शौक के लिए भी बाइक चलाना पसंद करते हैं.
बहरहाल, आपको बता दें कि Bike Riding के समय सेफ्टी एंड स्टाइलिश बाइक राइडर लुक दोनों को ही मेंटेन करना काफी मुश्किल होता है. कई सारे Bike Riding के शौक़ीन तो हफ्ते की छुट्टी में बाइक पर लॉन्ग राइड के लिए पहाड़ों आदि पर निकल जाते हैं. ऐसे में अगर आपको भी Bike Riding का शौक है तो कुछ चीजे ऐसी होती है जो आपको बाइक राइड के समय अपने साथ जरूर रखनी चाहिए। इतना ही नहीं, इसे न रखने से आपका बड़ा नुकसान हो सकता है. आइये जानते हैं:
अब जब बात Bike Riding की हो तो इसमें सबसे पहले जिस जरूरी चीज़ का नाम आता है वो है हेलमेट। आपको बता दें, बाइक राइडर्स के लिए हेलमेट ना सिर्फ आपको सुरक्षा देता हैं बल्कि आपको फाइन से भी भी बचाता है. वैसे आपको बता दें, चालान से ज्यादा जरूरी आपकी सेफ्टी होती है. ऐसे में आप बाइक चलाते समय फुल फेस हेलमेट जरूर पहने। इसके साथ ही आपको हेलमेट ISI मार्क वाला लेना चाहिए. नकली हेलमेट लगाने से कुछ नहीं होगा।
हेलमेट के अलावा दूसरी चीज जिसका आपको सबसे ज्यादा ध्यान रखना होता हैं वो है आपके अपने शरीर की सेफ्टी. अपने शरीर की सेफ्टी के लिए आप लैदर जैकेट जरूर पहने। इतना ही नहीं, लैदर से लैस कपड़े आपको स्पोर्टी लुक देने के साथ ही आपको सुरक्षा भी देंगे। अगर किसी भी वजह से आप बाइक से स्लिप कर जाते हैं तो ये जैकेट आपकी बॉडी को प्रोटेक्शन देगी। इसके अलावा आप बाइक राइड के समय लैदर जैकेट, लैदर ग्लव्स और घुटने के पैच भी पहन सकते हैं.
सिर और पूरी बॉडी के बाद अब पैरों की बारी आ जाती है. इसके लिए आपको अपने साथ लैदर शूज पहन कर ही Bike Riding पर जाना चाहिए। ये आपको जबर्दस्त लुक के साथ ही एक्सट्रीम प्रोटेक्शन देंगे।
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…