नई दिल्ली। इस समय एप्पल कंपनी अपने इन-डेवलपमेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल(Apple EV Car) के डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। हालांकि, कंपनी अभी इस व्हीकल को लॉन्च नहीं करेगी। यानी कि एक बार फिर से एप्पल ईवी कार की लॉन्चिंग डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अपने ग्राहकों के लिए एक स्वायत्त ईवी (autonomous EV) लाने की कड़ी में एप्पल की तरफ से यह एक और बार देरी की जा रही है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल ईवी कार (Apple EV Car)की लॉन्चिंग को 2028 तक आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले एप्पल व्हीकल को साल 2026 में लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही थीं। लेकिन बताया जा रहा है कि एप्पल अपने व्हीकल को बेहतर बनाते हुए कुछ ओर फीचर्स को जोड़ने पर काम कर रहा है। एप्पल अपने अपकमिंग व्हीकल को बिना पैडल और स्टीयरिंग व्हील वाले एक ऑटोनोमस व्हीकल के रूप में लॉन्च करने जा रहा है।
इसके अलावा एप्पल का ये व्हीकल, Level 2+ सिस्टम के साथ ऑपरेट किया जाएगा। इस सिस्टम के साथ एक ही समय में व्हीकल ऑटोनोमस लेन सेंटिंग और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल कर सकेगा। बता दें कि यह टायर लेवल 4 टेक्नोलॉजी से कुछ कदम नीचे है, जिसके साथ कार को सीमित परिस्थितियों में स्वायत्त रूप से चलाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, प्रोजेक्ट पर Apple की धुरी, कोडनेम टाइटन, कंपनी के बोर्ड, सीईओ टिम कुक और प्रोजेक्ट हेड केविन लिंच की बैठकों के बाद बनाई गई थी। दरअसल, बोर्ड ने साल 2023 में कंपनी के नेतृत्व पर प्रोजेक्ट को लेकर दबाव बनाते हुए काम किया था।
बता दें कि साल 2014 से ही इस एप्पल व्हीकल पर काम चलने की खबरें आई हैं। जिसके बाद एप्पल का यह व्हीकल इन डेवलपमेंट स्टेज पर है। हालांकि, बीते कुछ सालों से कार के नाम, स्पेसिफिकेशन और डेवलपमेंट को लेकर कंपनी की तरफ से अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें- रिवोल्ट आरवी400 बीआरजेड हुई लॉन्च, जानें कितनी कीमत से होगी शुरु
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…