• होम
  • मनोरंजन
  • KBC13: शो में इस जीनियस बच्चे ने अमिताभ बच्चन से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

KBC13: शो में इस जीनियस बच्चे ने अमिताभ बच्चन से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

महाराष्ट्र. KBC 13 शो में अभी तक आपने सिर्फ अमिताभ बच्चन को कंटेस्टेंट्स से सवाल-जवाब करते देखा है लेकिन इस बार शो में कुछ अलग होने वाला है। शो के नए प्रोमो से अंदाज़ा लगा सकते है कि कौन बनेगा करोड़पति के इस नए एपिसोड में कुछ मज़ेदार होने वाला है। नन्हे मेहमान के बड़े […]

KBC13
  • November 16, 2021 10:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

महाराष्ट्र. KBC 13 शो में अभी तक आपने सिर्फ अमिताभ बच्चन को कंटेस्टेंट्स से सवाल-जवाब करते देखा है लेकिन इस बार शो में कुछ अलग होने वाला है। शो के नए प्रोमो से अंदाज़ा लगा सकते है कि कौन बनेगा करोड़पति के इस नए एपिसोड में कुछ मज़ेदार होने वाला है।

नन्हे मेहमान के बड़े सवाल

कौन बनेगा करोड़पति शो में अभी तक केवल बिग-बी को सवाल करते हुए देखा है लेकिन इस बार शो में एक ख़ास और नन्हा सा मेहमान उनसे सवाल करेगा और अमिताभ बच्चन को जवाब भी देना होगा। सोनी टीवी के अकाउंट से शेयर किये गये शो के नए प्रोमो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं की हॉट सीट पर एक छोटा सा मेहमान बैठा है और बिग-बी पर सवालों की बौछार कर रहा है।

मनोरंजन से भरपूर होगा KBC का यह एपिसोड

“स्टूडेंट वीक स्पेशल” के इस एपिसोड में एक नन्हे से मेहमान ने KBC के इस मंच पर कुछ ऐसे सवाल पूछे जिन्हे आज-तक बड़े-बड़े लोग भी नहीं पूछ पाए। छोटे से बच्चे ने बिग-बी से कुछ ऐसे सवाल किये “जब आप आराध्या-अन्न्या के फंक्शन में जाते हैं तो लोग आपको देखते हैं या प्रोग्राम” इसके बाद बच्चा पूछता है “आपकी हाइट इतनी लाबी है, घर के पंखे क्या आप खुद ही साफ करते हैं”
बच्चे के ये सवाल सुनकर बिग-बी घबरा जाते है और कहते है “ये तो बहुत गुणी है भैया, हमारा ही पोल खोल देगा” KBC के इस नए प्रोमो को देख कर लगता है की आज का एपिसोड मनोरंजन से भरपूर होगा। जहा अभी तक बिग-बी लोगों को अपने सवालों से कंफ्यूज करते थे खुद ही सवालों में उलझते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

Deaths due to Pollution: साल भर में प्रदूषण से मरने वालों की संख्या पहुंची तीन लाख, यूरोप ने जारी किए आंकड़ें

Customs Department ने जयपुर एयरपोर्ट पर 75 लाख का सोना किया जब्त

 

Tags