नई दिल्ली: दुनिया में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं परंतु जब बुगाटी का नाम आता है. तब दिमाग में सबसे तेज और शानदार कार की तस्वीर सामने आती है. आरएम पेरिस कलेक्टर कार नीलामी में, बुगाटी ने अपनी आखिरी पूरी तरह से पेट्रोल से चलने वाली कार बेच दी है. यह खबर आते ही ग्राहकों के बीच बुगाटी शिरॉन को पाने की होड़ मच गई.
बुगाटी अब तक के नीलाम हुई सबसे महंगी नई कार का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इस कार को 10.7 मिलियन डॉलर लगभग 88 करोड़ रुपये) में बेचा गया है. जिस कीमत में इस कार को बेचा गया है उस कीमत ने दुनिया भर में कार प्रेमियों और संग्राहकों का काफी ध्यान आकर्षित किया।
आपको बता दें कि भारतीय मूल के अमरीका बेस्ड बिज़नस मैन मयूर बुगाटी चिरोन के इकलौते मालिक बने हैं. केवल इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मयूर के पास एक से बढ़कर एक कारें हैं, जिसमें वो अक्सर नजर आते हैं.
इस कार की फीचर्स की बात करें तो यह बुगाटी चिरॉन का सबसे तेज मॉडल है, बुगाटी का इंजन इतना पावरफुल है कि सिर्फ 2.3 सेकंड में यह कार 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है. केवल इतना ही नहीं 200 kmph की स्पीड पकड़ने के लिए इस कार को 5.5 सेकेंड का वक्त लगता है. इस कार को 378kmph की स्पीड से चलाया जा सकता है. बुगाटी में 7 स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है.
बुगाटी चिरॉन का लुक स्पोर्टी है, बुगाटी की सबसे खास बात यह है कि इसके डिजाइन में कंपनी की 114 साल पुरानी विरासत को देखा जा सकता है. अर्जेंटीना अटलांटिक रंग में आई इस कार को एक बिल्कुल नया लुक दिया गया है जो किसी भी बुगाटी मॉडल में देखने को नहीं मिलता है. कार के निचले हिस्से को उजागर कार्बन फाइबर, ब्लू रॉयल कार्बन रंग के साथ डिजाइन किया गया है. इसके निचले आधे हिस्से के कार्बन टिंट से मेल खाने के लिए बनाया गया एक ले पैट्रॉन रखा गया है। इस कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह टॉप स्पीड पर भी फुल कंट्रोल में रहती है। इसके बड़े पहिए न सिर्फ स्पोर्टी हैं बल्कि राइड क्वालिटी को बेहतर बनाने में भी मदद करते हैं.
ये भी पढ़े: पाकिस्तान में गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर चली गोलियां, श्रद्धलुओं को लूटा
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…