Advertisement

Alert: 15 अप्रैल से बंद होने जा रही कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस, देश के सभी मोबाइल यूजर्स के लिए आया अपडेट

नई दिल्ली: देश में रोजाना होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि संचार मंत्रालय ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को यूएसएसडी कॉल फॉरवर्डिंग सेवा बंद करने का आदेश दिया है. देश में कॉल फॉरवर्डिंग सेवा 15 अप्रैल 2024 के बाद बंद कर दी जाएगी. इस संबंध […]

Advertisement
Alert: 15 अप्रैल से बंद होने जा रही कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस, देश के सभी मोबाइल यूजर्स के लिए आया अपडेट
  • April 2, 2024 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: देश में रोजाना होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि संचार मंत्रालय ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को यूएसएसडी कॉल फॉरवर्डिंग सेवा बंद करने का आदेश दिया है. देश में कॉल फॉरवर्डिंग सेवा 15 अप्रैल 2024 के बाद बंद कर दी जाएगी.कॉल फॉर्वर्डिंग सर्विस को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश, आपके फोन में 15 अप्रैल से बंद हो जाएगी सेवा - MP Breaking News

इस संबंध में इस मंत्रालय की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि 15 अप्रैल से सभी यूएसएसडी आधारित कॉल डिस्पैच कर दिए जाएंगे. बता दें कि ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने के लिए मंत्रालय ने ये फैसला लिया है. बता दें कि यूएसएसडी एक ऐसी सुविधा है जो आपको एक विशिष्ट कोड डायल करके इस नंबर पर कई सेवाओं को सक्रिय या निष्क्रिय करने की अनुमति देती है. दरअसल IMEI नंबर की पहचान यूएसएसडी कोड का उपयोग करके भी की जाती है.

कॉल फॉरवर्डिंग फीचर

कॉल फॉरवर्डिंग फीचर के द्वारा आपके नंबर पर आने वाले मैसेज और कॉल किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड किया जा सकता है. स्कैमर लोगों को फोन करके कहते हैं कि वो उनकी टेलीकॉम कंपनी से बात कर रहे हैं. वो ये भी कहते हैं कि कंपनी ने नोटिस किया है कि आपके नंबर पर नेटवर्क की समस्या है. इसे दूर करने के लिए एक नंबर डायल करें और ये USSD नंबर कॉल फॉरवर्डिंग के लिए होता है.कॉल फॉरवर्ड करने की सुविधा पर लगी रोक, 15 अप्रैल से बंद हो जाएगी ये सर्विस | Call forwarding facility banned, this service will be closed from April 15 | कॉल फॉरवर्ड

USSD कोड डालने के बाद सभी मैसेज और कॉल स्कैमर के फोन पर फॉरवर्ड हो जाते हैं जिसके बाद वो ओटीपी मंगाकर आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं और सोशल मीडिया अकाउंट का भी एक्सेस ले सकते हैं. कॉल फॉरवर्ड करके आपके नाम और नंबर पर दूसरे सिम कार्ड भी निकाले जा सकते हैं.

रामलला : रामनवमी पर 24 घंटे राममंदिर खोलने पर संतों ने जताई असहमति

Advertisement