Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Brezza और Vitara के बाद Maruti लाने वाली है ये न्यू SUV, तस्वीरें हुई लीक

Brezza और Vitara के बाद Maruti लाने वाली है ये न्यू SUV, तस्वीरें हुई लीक

Maruti Brezza : देश के ऑटोमोटिव स्पेस में SUV की डिमांड में लगातार इजाफा हो रहा है. इस हिसाब से तो आने वाले सालों में इसके और भी ज्यादा फैलने की उम्मीद है. इसी को ध्यान में रखते हुए देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki अपने SUV पोर्टफोलियो को बड़ा करने […]

Advertisement
Maruti Brezza
  • September 12, 2022 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Maruti Brezza : देश के ऑटोमोटिव स्पेस में SUV की डिमांड में लगातार इजाफा हो रहा है. इस हिसाब से तो आने वाले सालों में इसके और भी ज्यादा फैलने की उम्मीद है. इसी को ध्यान में रखते हुए देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki अपने SUV पोर्टफोलियो को बड़ा करने पर काम कर रही है.

Grand Vitara के बाद, Maruti Suzuki एक और SUV लॉन्च करने वाली है, इस SUV को कीमत के मामले में Brezza और Grand Vitara के बीच में रखा जा सकता है. इस न्यू Maruti को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

 

देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि न्यू Maruti SUV, Baleno Cross की तरह लगती है. न्यू Maruti SUV में स्लोपी रूफ देखने को मिली है, जो इसे कूप जैसी लुक देती है. वहीं इसके रेक्ड रियर विंडशील्ड का एंगल भी Baleno से काफी हद तक मिलता जुलता है.

 

इस SUV का फ्रंट काफी हद तक Grand Vitara के जैसा दिखता है. यहां आपको ये तमाम फीचर्स मिल जाते हैं:

 

लो-सेट हेडलैम्प्स,
टॉप माउंटेड एलईडी डीआरएल
क्रोम एक्सेंट
ट्रेपोजॉइडल ग्रिल
डीएनजीए-ए प्लेटफॉर्म बेस्ड
व्हीलबेस 2,525 मिमी
फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
लेदर सीट्स,
लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील,
वायरलेस चार्जर,
मूड लाइट,
सनरूफ
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

 

इसके अलावा क्या कुछ होगा खास

Baleno Cross के डायमेंशन को लेकर अभी तक कोई भी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. बहरहाल, इसमें भी दो संभावनाएं जताई जा रही हैं, या तो इस SUV की लंबाई 4.2 मीटर होगी या फिर ये Baleno की तरह ही सब -4 मीटर लॉन्ग व्हीकल हो सकती है. अब ऐसे में अगर यह 4.2 मीटर लंबी होती है, तो यह international-spec Yaris Cross पर आधारित होगी। इसके साथ ही Grand Vitara की तरह, बलेनो क्रॉस में कई तरह के फीचर्स मिलने की उम्मीद है.

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement