नई दिल्ली: आजकल की कारों में फीचर्स की एक लंबी लिस्ट मिलती है. Sunroof भी इसमें से एक फीचर है. आजकल के दिनों में Sunroof वाली कारों का एक अलग ही क्रेज बना हुआ है. ऐसा इसलिए भी क्योंकी यह दिखने में तो काफी बढ़िया लगता है, लेकिन बहुत सारे लोगों को Sunroof के सही […]
नई दिल्ली: आजकल की कारों में फीचर्स की एक लंबी लिस्ट मिलती है. Sunroof भी इसमें से एक फीचर है. आजकल के दिनों में Sunroof वाली कारों का एक अलग ही क्रेज बना हुआ है. ऐसा इसलिए भी क्योंकी यह दिखने में तो काफी बढ़िया लगता है, लेकिन बहुत सारे लोगों को Sunroof के सही इस्तेमाल के बारे में पता नहीं होता. दरअसल, Sunroof गाड़ी का एक ऐसा फीचर है जिसका सही इस्तेमाल करने पर आपको इसके कई तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं, लेकिन इसके गलत इस्तेमाल से आप काफी खतरे में पड़ सकते हैं. हमारे देश में अक्सर लोग आपको चलती गाड़ी में Sunroof से बाहर निकलते हुए दिख जाएंगे. आपको बता दें, कि यह बिल्कुल गलत है. चलिए जानते हैं Sunroof का सही इस्तेमाल क्या होता है?
Sunroof होने का गाड़ी में सबसे पहला फायदा ये होता है कि इससे आपकी गाड़ी में ज्यादा से ज्यादा नैचुरल लाइट आ सकेगी. ऐसे में इतनी रौशनी आप गाड़ी की विंडो ग्लास से नहीं पा सकते. इसके अलावा Sunroof की मदद से गाड़ी को जल्द ही ठंडा किया जा सकता है. जब आपकी गाड़ी ज्यादा देर तक धूप में खड़ी रह जाए तो थोड़ी देर Sunroof खोलने से गाड़ी के अंदर की गर्मी बाहर निकल जाती है. इसके अलावा गाड़ी में Sunroof होने से आपको काफी खुला-खुला भी फील होता है. इसके अलावा Sunroof आजकल एक स्टाइल स्टेटमेंट का भी काम करता है.
अक्सर आपने लोगों को Sunroof से बाहर निकलते देखा होगा. आपको बता दें कि सड़क पर चलती गाड़ी में ऐसा करने से किसी की भी जान का खतरा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर ऐसी स्थिति में इमरजेंसी ब्रेक लग गए तो सनरूफ वाले व्यक्ति को गहरी चोट लग सकती है. ऐसा भी हो सकता है कि वह गाड़ी से बाहर जा गिरे. इसलिए आप ऐसी गलती न करें.