50 साल बाद नए अवतार में धमाल मचाने जा रही है E-Luna, 2,000 रुपये में हुई थी लॉन्च

नई दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है. एक ओर नए स्टार्टअप्स ने भी इस सेगमेंट में क्रांति लाने का काम किया है. दूसरी ओर बढ़ी हुई मांग को देखते हुए पुराने खिलाड़ी भी बाजार में फिर एंट्री करने का अवसर खोज रहे हैं. अस्सी और नब्बे के दशक की लूना […]

Advertisement
50 साल बाद नए अवतार में धमाल मचाने जा रही है E-Luna, 2,000 रुपये में हुई थी लॉन्च

Riya Kumari

  • May 30, 2023 7:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है. एक ओर नए स्टार्टअप्स ने भी इस सेगमेंट में क्रांति लाने का काम किया है. दूसरी ओर बढ़ी हुई मांग को देखते हुए पुराने खिलाड़ी भी बाजार में फिर एंट्री करने का अवसर खोज रहे हैं. अस्सी और नब्बे के दशक की लूना तो आपको भी याद होगी जो एक बार फिर नई रफ़्तार के साथ वापसी करने की तैयारी में है. लेकिन अबकी बार लूना इलेक्ट्रिक अवतार में दौड़ लगाएगी.

 

“चल मेरी लूना”

इस बात का खुलासा खुद कंपनी ने किया है. दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से कंपनी की सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने इस बात की घोषणा की है कि जल्द ही लूना इलेक्ट्रिक अंदाज़ में बाजार में नज़र आएगी. मोटवानी ने ट्वीटर पर एक पोस्ट द्वारा अपने पिता की पुरानी तस्वीर और लूना की विंटेज वीडियो को साझा किया है. इस दौरान वह लिखती हैं कि ‘ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट!! “चल मेरी लूना” और इसके रचयिता.. मेरे पिता, पद्मश्री अरुण फिरोदिया! काइनेटिक ग्रीन से कुछ क्रांतिकारी और रोमांचक के लिए इस जगह (उनके प्रोफाइल) को देखते रहें…आप सही हैं…यह “ई लूना!!!” है. ‘

 

E-Luna होगा नाम

इस पोस्ट के द्वार कंपनी ने लूना के नए अवतार का नाम भी तकरीबन डिसक्लोज़ कर दिया है. पोस्ट को देखें तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे “E-Luna” कहा जाएगा. इसका मतलब है कि कंपनी एक बार फिर से लूना के नेमप्लेट को भुनाने की तैयारी में है. हालांकि पहले भी ऐसा किया जा चुका है जब बजाज ऑटो ने भी अपने मशहूर स्कूटर (चेतक) को पुराने नेमप्लेट के साथ ही इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया था. इसी साल LML भी अपने स्टार स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में हैं.

2000 रुपए था दाम

ई लूना काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस की ओर से पेश किया जाने वाला पहला मॉडल होने वाला है. जानकारी के अनुसार कंपनी ने चेसिस और अन्य कंपोनेंट्स का उत्पादन भी शुरू कर दिया है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि शुरुआत में कंपनी प्रतिमाह 5,000 यूनिट्स का उत्पादन करने वाली है. आगे जाकर ये उत्पादन बढ़ जाएगा. गौरतलब है कि 1972 में पेश की गई लूना महज 50 सीसी के इंजन से लैस है जो देश की पहली मोपेड थी. उस समय इसकी कीमत महज 2000 रुपए हुआ करती थी.

USA: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या

Advertisement