Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • अफगानिस्तान ने किया कमाल, तालिबान के शासन में बनी पहली सुपर कार

अफगानिस्तान ने किया कमाल, तालिबान के शासन में बनी पहली सुपर कार

नई दिल्ली : अफगानिस्तान में तालिबानी शासन में एक सुपरकार बनाई गई है. यह सुनने में आप को काफी अजीब लग सकता है लकिन सच्चाई यही है कि कार निर्माता कंपनी ईएनटीओपी के सीईओ मोहम्मद रिजा ने मीडिया को बताया कि ‘सुपरकार’ विश्व मंच पर छवि को बढ़ावा देने में मदद करेगी. ऑनलाइन किया गया […]

Advertisement
  • January 17, 2023 9:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अफगानिस्तान में तालिबानी शासन में एक सुपरकार बनाई गई है. यह सुनने में आप को काफी अजीब लग सकता है लकिन सच्चाई यही है कि कार निर्माता कंपनी ईएनटीओपी के सीईओ मोहम्मद रिजा ने मीडिया को बताया कि ‘सुपरकार’ विश्व मंच पर छवि को बढ़ावा देने में मदद करेगी.

ऑनलाइन किया गया पेश

सुपरकार को 30 अफगान इंजीनियोरों ने मिलकर डिजाइन किया है. Entop ने सोशल मीडिया के जरिए कार के बारे में ऑनलाइन बताया है. कार टोयोटा कोरोला इंजन से संचालित है. इस कार की डिजाइनिंग का काम अभी बाकी है.

पांच साल से कार पर चल रहा काम

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में टेक्निकल एजुकेशन के प्रमुख मौलवी गुलाम हैदर ने बताया कि कार पर काम पिछले 5 साल से जारी है. पूर्व सरकार ने कार बनाने का काम शुरू किया था लेकिन ये कार बनकर तैयार नहीं हो पाई थी. गुलाम हैदर ने दावा किया है कि सुपरकार का निर्माण कार्य तालिबान के शासन में आने के बाद पूरा हुआ. हालांकि कार अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं है. कार पर अभी तक 40 से 50 डॉलर तक खर्च हो चुके है. अभी इसे पूरा करने पर और खर्चा आएगा.

इंजन में हो सकता है बदलाव

अफगानिस्तान मीडिया के मुताबिक कार के इंजन या पावर में कई तरह के बदलाव होने की संभावना है. कार में पेट्रोल इंजन को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से बदला जा सकता है. Mada 9 को पेश करने के दौरान तालिबान के शिक्षा मंत्री अब्दुल बाकी ने कथित तौर पर कहा कि सुपरकार साबित करती है कि तालिबानी शासन का कहना है कि हम अपने लोगों को धर्म और आधुनिक विज्ञान की शिक्षा साथ-साथ देते है.

बदल सकती है अफगानिस्तान की छवि

सुपरकार जब बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगी और सफल हो गई तो इससे दुनिया में अफगानिस्तान की अलग पहचान बन सकती है. अफगानिस्तान सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि कतर में होने वाले गाड़ियों के प्रदर्शन में सुपर कार को पेश किया जाए.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

 

Advertisement