Mahindra Thar Roxx की एडवांस बुकिंग, जल्दी करें नहीं तो बढ़ जाएंगे दाम

नई दिल्ली: Mahindra & Mahindra ने हाल ही में अपनी नई Thar Roxx SUV को लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये रखी गई है। इस बीच कंपनी ने घोषणा की है कि इस गाड़ी की बुकिंग 3 अक्टूबर, 2024 से शुरू की जाएगी। ग्राहक ऑनलाइन या देशभर में महिंद्रा की डीलरशिप पर जाकर इस SUV की बुकिंग कर सकते हैं। Thar Roxx के लिए टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू हो रही है. वहीं इसकी डिलीवरी दशहरा से शुरू की जाएगी।

12.99 लाख रुपये

Mahindra Thar Roxx की कीमत को लेकर कंपनी ने इसके चुनिंदा वेरिएंट की जानकारी दी है। यह 5-डोर Thar छह वेरिएंट्स – MX1, MX3, MX5, AX3L, AX5L और AX7L में उपलब्ध होगी। बेस पेट्रोल MT वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप वेरिएंट AX7L डीजल MT की कीमत 20.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। फिलहाल यह कीमतें सिर्फ रियर-व्हील ड्राइव (RWD) ट्रिम्स के लिए जारी की गई हैं. कंपनी ने बताया कि 4×4 ट्रिम्स की कीमत की घोषणा बाद में की जाएगी।

नई Mahindra Thar Roxx थ्री-डोर वेरिएंट की तुलना में काफी बड़ी है। इसकी लंबाई 4,428 मिमी, चौड़ाई 1,870 मिमी और ऊंचाई 1,928 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,850 मिमी है, जो थार 3-डोर से 400 मिमी लंबा है। बता दें, इस 5-डोर SUV को M-Gylde प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

18 इंच स्टील व्हील्स

ऑफ-रोड कैपेसिटी की बात करें, तो थार रॉक्स को 41.7 डिग्री का अप्रोच एंगल, 36.1 डिग्री का रैंपओवर एंगल और 23.9 डिग्री का डिपार्चर एंगल मिलता है। इसके अलावा इसकी वाटर वेडिंग कैपेसिटी 650 मिमी है। इसके टॉप ट्रिम्स में 19 इंच के अलॉय व्हील्स हैं साथ ही साथ निचले ट्रिम्स में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। बेस वेरिएंट्स MX1 और MX3 में 18 इंच के स्टील व्हील्स का उपयोग किया गया है।

SUV RWD और 4×4

इंजन के लिहाज से, Thar Roxx को 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से पावर मिलती है, जो 174 बीएचपी और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही, इसमें 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन भी है, जो 172 बीएचपी और 370 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। दोनों इंजनों के लिए 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध हैं। यह SUV RWD और 4×4 दोनों विकल्पों में पेश की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Tags

2024 DussehraAuto NewsinkhabarMahindra & MahindraMahindra Thar ROXXMahindra Thar Roxx Advance BookingsThar Roxx SUVऑटो न्यूजगाड़ी की बुकिंगदशहरा 2024
विज्ञापन