Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Add-On Covers With Car Insurance: कार इंश्योरेंस खरीदते वक्त इन एड ऑन्स को जरूर रखें ध्यान में

Add-On Covers With Car Insurance: कार इंश्योरेंस खरीदते वक्त इन एड ऑन्स को जरूर रखें ध्यान में

नई दिल्लीः भारत में सड़कों पर वाहन चलाने(Add-On Covers With Car Insurance) के लिए उसका इंश्योरेंस होना अनिवार्य है। इसीलिए, मोटर व्हीकल्स का बीमा कराने का कानून है। इंश्योरेंस कराने की जरूरत होती है। इनमें हर प्रकार के वाहन शामिल हैं। ऐसे में जब किसी कोई व्हीकल यूजर अपने वाहन का कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस कराता है […]

Advertisement
Add-On Covers With Car Insurance: कार इंश्योरेंस खरीदते वक्त इन एड ऑन्स को जरूर रखें ध्यान में
  • December 29, 2023 8:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः भारत में सड़कों पर वाहन चलाने(Add-On Covers With Car Insurance) के लिए उसका इंश्योरेंस होना अनिवार्य है। इसीलिए, मोटर व्हीकल्स का बीमा कराने का कानून है। इंश्योरेंस कराने की जरूरत होती है। इनमें हर प्रकार के वाहन शामिल हैं। ऐसे में जब किसी कोई व्हीकल यूजर अपने वाहन का कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस कराता है तो उसे बहुत प्रकार के एड-ऑन कवर्स का ऑप्शन मिलता है। चलिए तो आज हम ऐसे 3अच्छे एडऑन के बारे में जानते हैं।

जीरो डेप्रिसिएशन कवर

जीरो डेप(जीरो डेप्रिसिएशन) कवर काफी पॉपुलर और बेहतरीन एडऑन है। हालांकि, इसके लिए आपको अधिक इंश्योरेंस प्रीमियम चुकाना होता है। यह महत्वपूर्ण(Add-On Covers With Car Insurance) एड ऑन आपकी गाड़ी के हर हिस्से में नुकसान या क्षति को फुल कवर देता है। लेकिन, इसे लेने के बाद आपकी गाड़ी के नुकसान का पूरा खर्च और गाड़ी को ठीक कराने का खर्चा बीमा कंपनी ही देती है।

इंजन प्रोटेक्शन कवर

बता दें कि इंजन प्रोटेक्शन कवर में गाड़ी के इंजन में होने वाले नुकसानों को बीमा कंपनी कवर देती है। जिसमें इंजन के किसी भी हिस्से के नुकसान या क्षति को कवर किया जाता है, चाहे नुकसान का कारण कुछ भी रहा हो। वहीं यह एड ऑन इसलिए जरूरी है क्योंकि गाड़ी का इंजन सबसे महंगा और मुख्य पार्ट होता है और इसमें आई खराबी को ठीक कराने का खर्चा भी ज्यादा होता है और कभी इंजन खराब होने पर आपको भारी खर्च उठाना पड़ सकता है।

रोडसाइड असिस्टेंस कवर

गौरतलब है कि गाड़ी चलाते समय आपको कभी भी रोडसाइड असिस्टेंस की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए आपको रोडसाइड असिस्टेंस कवर जरूर लेना चाहिए। जिससे आपको बीच रास्ते में गाड़ी खराब होने पर टायर और बैटरी चेंज, फ्यूल भराना, कार को नजदीकी वर्कशॉप या डीलर तक खींचकर ले जाने जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

यह भी पढ़े: Shah Rukh Khan & Deepika Padukone in Hyundai India: दीपिका पादुकोण बनी हुंडई की नई ब्रांड एंबेसडर, जानें कंपनी ने क्या कहा?

Advertisement