Maruti Suzuki Jimny : देश में Mahindra Thar की एक अलग ही पहचान रही है. महिंद्रा थार की टक्कर पर कई सारी गाड़ियां लॉन्च की गई जो लोगों के दिलों में जगह नहीं बना पाई. इन्हीं गाड़ियों में से एक थी Force Gurkha. अब आपको बता दें कि Thar को टक्कर देने के लिए Maruti Suzuki भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी में लगी है. पिछले काफी समय से Maruti Suzuki Jimny की खबरें आ रही हैं. आपको बता दें, Maruti Suzuki इसका 5-door वेरिएंट पेश कर सकती है. अब पहली बार इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जंहा से इसकी तस्वीरें और फीचर्स लीक होकर सामने आई है जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं.
लीक हुई तस्वीरों के माध्यम से इस गाड़ी के कई सारे फीचर्स का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. 3-डोर वेरिएंट की तुलना में इस गाड़ी में ज्यादा लंबाई, और लंबा पिछला दरवाजा देखा जा सकता हैं. आपको बता दें कि फिलहाल इस गाड़ी के इंटीरियर की कोई डिटेल्स सामने नहीं आ पाई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये गाड़ी लेफ्ट-हैंड ड्राइव (LHD) वर्जन को स्पोर्ट करती हैं. वहीं आपको इस गाड़ी में ये तमाम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं:
टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील,
चंकी अलॉय व्हील,
फ्रंट विंडोलाइन
किंक,
बम्पर-माउंटेड LED टेललाइट्स
9 इंच का टचस्क्रीन,
360 डिग्री कैमरा,
6 एयरबैग,
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,
4 व्हील ड्राइवट्रेन (4WD)
इस गाड़ी की बाकि फीचर लिस्ट न्यू Maruti कारों जैसी ही रहने वाली है. इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि इंजन के मामले में आपको ये खासियत मिल सकती है:
1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन
(103PS/137Nm)
माइल्ड-हाइब्रिड सपोर्ट
140PS,
1.4-लीटर बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन
वेटिंग पीरियड की बात करें तो ये गाड़ी 2023 में पेश की जा सकती है और इसकी कीमत करीबन 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपना 100वां…
रवि अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा लेने की घोषणा की,…
सीकर में छठी क्लास की एक लड़की घर के ऐसे ही भेड़िये के चंगुल में…
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज संसद में जो कुछ भी…
भारत के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लायन दोनों ही खिलाड़ी…
पप्पू यादव का भी बयान सामने आया है. वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर…