नई दिल्ली : होंडा ने सिटी सेडान, बीआर-वी और सीआर-वी की कीमतों में इजाफा किया है, इनके दाम 11,836 रूपए से लेकर 89,069 रूपए तक बढ़े हैं. मिड साइज कार, लग्ज़री कार और एसयूवी पर सेस बढ़ने की वजह से कीमत में बढ़ोतरी की गई है.
यहां देखिए किस कार के कितने बढ़े दाम
होंडा सिटी
पुरानी कीमत- 8.46 लाख से 13.43 लाख रूपए
नई कीमत- 8.58 लाख से 13.62 लाख रूपए
अंतर- 11,836 रूपए से 18,791 रूपए
होंडा बीआर-वी
पुरानी कीमत- 8.93 लाख से 13.04 लाख रूपए
नई कीमत- 9.05 लाख से 13.22 लाख रूपए
अंतर- 12,490 रूपए से 18,242 रूपए
होंडा सीआर-वी
पुरानी कीमत- 21.53 लाख से 25.47 लाख रूपए
नई कीमत- 22.28 लाख से 26.36 लाख रूपए
अंतर- 75,304 रूपए से 89,069 रूपए
होंडा सिटी के सभी वेरिएंट के दाम बढ़ाए गए हैं. बीआर-वी के एस पेट्रोल और ई डीज़ल वेरिएंट को छोड़ सभी वेरिएंट की कीमत में इजाफा हुआ है. सब 4-मीटर और हाइब्रिड कार पर सेस नहीं बढ़ा है, इस वजह से होंडा ब्रियो, अमेज़, जैज़, डब्ल्यूआर-वी और अकॉर्ड हाइब्रिड की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है.
Sources- Car Dekho