Advertisement

अगस्त में आने वाली है 5 दमदार कारें, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते करीब 2 साल तक पूरी दुनिया भर में तमाम गतिविधियां प्रभावित रहीं और अब धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर लौट रही है. इसी कड़ी में आटोमोटिव इंडस्ट्री भी धीरे-धीरे फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है. साल 2022 में आटोमोटिव इंडस्ट्री ने काफी कुछ रिकवर किया है. इस साल की […]

Advertisement
अगस्त में आने वाली है 5 दमदार कारें, देखें पूरी लिस्ट
  • July 27, 2022 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते करीब 2 साल तक पूरी दुनिया भर में तमाम गतिविधियां प्रभावित रहीं और अब धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर लौट रही है. इसी कड़ी में आटोमोटिव इंडस्ट्री भी धीरे-धीरे फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है. साल 2022 में आटोमोटिव इंडस्ट्री ने काफी कुछ रिकवर किया है. इस साल की शुरुआत से ही अब तक कई सारी गाड़ियां लॉन्च हो चुकी हैं. कई सारे नए प्रोडक्ट भारत में लॉन्च हुए जबकि कई पुरानी गाड़ियों के फेसलिफ्ट वर्जन भी देखने को मिले. अब जुलाई का महीना करीब खत्म होने को है, ऐसे में आज हम आपके लिए अगस्त में लॉन्च होने वाली कुछ कारों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगस्त में कौन सी 5 कारें लॉन्च होने वाली हैं. इनमें से कुछ कारों को इसी महीने यानी की जुलाई के महीने में ही पेश कर दिया गया है. अब ये जल्द लॉन्च होने वाली है.

New-gen Hyundai Tucson

न्यू फोर्थ जनरेशन की Hyundai Tucson भारत में 4 अगस्त, 2022 को लॉन्च हो सकती है. इसमें लेवल-2 ADAS के साथ तमाम नए फीचर्स हैं. Tucson में आपको 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल का इंजन मिलता है.

Maruti Suzuki Grand Vitara

Maruti Suzuki Grand Vitara को भी अगस्त में ही लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, इसकी लॉन्च डेट की कोई भी जानकारी नहीं मिली है. इसे भी कंपनी ने 20 जुलाई को पेश किया गया था. इसमें वहीं पावरट्रेन मिलेंगे, जो आपको Urban Cruiser Highrider में मिलते है.

New-gen Maruti Suzuki Alto

New-gen Maruti Suzuki Alto को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है. उम्मीद है कि इसे 18 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. इसमें कई सारे डिजाइन अपडेट और नए फीचर्स मिलेंगे.

Mercedes-AMG EQS 53

ऑल-न्यू Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+ High-performance electric sedan को 24 अगस्त, 2022 को लॉन्च किया जा सकता है. इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर होंगे. इसके साथ ही यह 107.8 kWh बैटरी पैक के साथ आ सकती है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota अपनी ऑल-न्यू mid-size SUV Urban Cruiser Highrider को 16 अगस्त में लॉन्च कर सकती है. इसमें mild hybrid और strong hybrid के दो ऑप्शन मिलेंगे. साथ ही दोनों में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

2022 में लॉन्च होने वाली कारें 2023 में भारत में लॉन्च होने वाली कारें cardekho upcoming cars hyundai new car launch in india 2022 Hyundai Tucson Maruti Alto Maruti Grand Vitara new car launch in india 2022 new car launch in india 2022 maruti suzuki new car launch in india 2022 under 10 lakhs new car launch in india 2022 under 7 lakh new cars 2022 low price new cars 2022 price in india Toyota Hyryder Upcoming Car launch Upcoming Cars upcoming cars 2022 upcoming cars for diwali upcoming cars in india 2022 upcoming cars in india 2023 upcoming cars in india 2025 upcoming cars in india under 10 lakhs आगामी कार लॉन्च टोयोटा हाइराइडर दिवाली पर लॉन्च होने वाली कारें नई कार लॉन्च 2022 भारत में 10 लाख से कम में लॉन्च होने वाली कारें भारत में 7 लाख से कम में नई कार लॉन्च भारत में नई कार लॉन्च 2022 भारत में लॉन्च होने वाली कारें भारत में हुंडई की नई कार लॉन्च मारुति ऑल्टो मारुति ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी लॉन्च होने वाली कारें हुंडई टक्सन
Advertisement