Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • लो आ गया नई रेनो डस्टर का टीजर Video…

लो आ गया नई रेनो डस्टर का टीजर Video…

रेनो के स्वामित्व वाली रोमानिया की कंपनी डासिया ने नई डस्टर का टीज़र वीडियो जारी किया है. कंपनी का कहना है कि नई डस्टर को सितंबर में होने वाले फ्रंकफर्ट मोटर शो-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा.

Advertisement
  • September 1, 2017 9:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: रेनो के स्वामित्व वाली रोमानिया की कंपनी डासिया ने नई डस्टर का टीज़र वीडियो जारी किया है. कंपनी का कहना है कि नई डस्टर को सितंबर में होने वाले फ्रंकफर्ट मोटर शो-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा. 
 
भारत में नई डस्टर की लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे अगले साल होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 के दौरान भारत में उतारा जा सकता है.
 
2018 डस्टर को इसी साल जून महीने में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. उस समय जानकारी मिली थी कि नई डस्टर को रेनो-निसान के गठबंधन वाले मॉड्यूलर सीएमएफ प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, अब चर्चाएं हैं कि इसे मौजूदा मॉडल वाले बी0 प्लेटफार्म पर ही बनाया जाएगा.
 

बी0 प्लेटफार्म वाली डस्टर को कंपनी कई देशों में स्थानीय स्तर पर तैयार करती है, इस लिस्ट में भारत और ब्राजील समेत कई देश शामिल हैं. संभावना है कि कंपनी नई डस्टर में मौजूदा डिजायन को थोड़े-बहुत बदलाव के साथ बरकरार रख सकती है.
 
(सोर्स – कार देखो)

Tags

Advertisement