हुंडई ने चीन में आयोजित चेंगडू मोटर शो-2017 के दौरान फेसलिफ्ट क्रेटा से पर्दा उठाया है, यहां इसे आईएक्स25 नाम से जाना जाता है. मौजूदा आईएक्स25 को अक्टूबर 2014 में उतारा गया था, इसका डिजायन भारत में उपलब्ध हुंडई क्रेटा से मिलता-जुलता है.
नई दिल्ली : हुंडई ने चीन में आयोजित चेंगडू मोटर शो-2017 के दौरान फेसलिफ्ट क्रेटा से पर्दा उठाया है, यहां इसे आईएक्स25 नाम से जाना जाता है. मौजूदा आईएक्स25 को अक्टूबर 2014 में उतारा गया था, इसका डिजायन भारत में उपलब्ध हुंडई क्रेटा से मिलता-जुलता है. आईएक्स25 की तरह अब भारत में उपलब्ध क्रेटा को भी अपडेट की दरकार है, संभावना है कि भारत में फेसलिफ्ट क्रेटा को अगले साल होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किया जा सकता है.
कुछ समय पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि भारत आने वाली फेसलिफ्ट क्रेटा ब्राजील में उपलब्ध क्रेटा से मिलती-जुलती होगी, ब्राजील मॉडल में वरना और एलांट्रा वाली कास्केडिंग ग्रिल, नया फ्रंट और रियर बंपर दिया गया है. अब कंपनी का कहना है कि ब्राजील मॉडल को भारत में नहीं उतारा जाएगा. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत आने वाली फेसलिफ्ट क्रेटा चीनी मॉडल से मिलती-जुलती हो सकती है.
चीनी मॉडल में ये बदलाव हुए हैं
नई हुंडई वरना से लिये जा सकते हैं ये फीचर
चीन में पेश की गई आईएक्स25 में 1.4 लीटर का टी-जीडीआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क देता है. यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है. भारत आने वाली फेसलिफ्ट क्रेटा में यह इंजन मिलने की संभावनाएं कम ही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली फेसलिफ्ट क्रेटा में नई वरना वाले 1.6 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन आ सकते हैं.
(सोर्स- कार देखो)