हुंडई मोटर लॉन्च करेगी 500 किमी तक चलने वाली इलेक्ट्रिक कार

हुंडी मोटर कंपनी ने गुरुवार को कहा कि वो लंबी दूरी तक चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करेगी. हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कारें टेस्‍ला के जैसी होंगी, जो फ्यूल सेल वाहनों की तुलना में ट्रैक्‍शन को तेजी से हासिल करती हैं.

Advertisement
हुंडई मोटर लॉन्च करेगी 500 किमी तक चलने वाली इलेक्ट्रिक कार

Admin

  • August 17, 2017 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: हुंडी मोटर कंपनी ने गुरुवार को कहा कि वो लंबी दूरी तक चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करेगी. हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कारें टेस्‍ला के जैसी होंगी, जो फ्यूल सेल वाहनों की तुलना में ट्रैक्‍शन को तेजी से हासिल करती हैं.पिछले साल, हुंडई ने अपनी पहली शुद्ध इलेक्ट्रिक कार IONIQ को लॉन्‍च किया था, लेकिन इसकी प्रति-चार्ज ड्राइविंग रेंज टेस्‍ला और जीएम की तुलना में बहुत कम है. कंपनी ने कहा कि टोयोटा भी लंबी दूरी, फास्ट चार्जिंग इलेक्ट्रिक वाहन को बनाने पर काम कर रही है.
 
साउथ कोरियन ऑटोमेकर कंपनी 2021 तक इलेक्ट्रॉनिक सेडान कार लॉन्च करने की तैयारी में है. जो कि एक बार चार्ज होने में 500 किमी चलेगी. यह कार इलेक्ट्रॉनिक वर्जन की एसयूवी हो सकती है. हुंडई मोटर और उसकी सहयोगी किया मोटर्स कॉर्प, जिनकी वैश्‍विक वाहन बिक्री में संयुक्‍त रैंक 5वीं है, ने यह भी कहा है कि वे 2020 तक 31 ईको-फ्रेंडली मॉडल लॉन्‍च करने की योजना बना रहे है, इससे पहले इन मॉडल की संख्‍या 22 थी. कंपनी ने पिछले साल इलेक्ट्रीक कार IONIQ लॉन्च की थी लेकिन वो चार्ज होने पर वो बहुत कम दूरी ही चलती है. 
 
 
 

Tags

Advertisement