क्या आपने देखी है मर्सिडीज के नए विजन कॉन्सेप्ट की झलक
क्या आपने देखी है मर्सिडीज के नए विजन कॉन्सेप्ट की झलक
मर्सिडीज-बेंज ने टीजर वीडियो जारी कर नए विजन कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई है. इसे 20 अगस्त को कैलिफोर्निया में होने वाले पेबल बीच कोनकोर्स डी‘एलेगेंस-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा.
August 14, 2017 7:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : मर्सिडीज-बेंज ने टीजर वीडियो जारी कर नए विजन कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई है. इसे 20 अगस्त को कैलिफोर्निया में होने वाले पेबल बीच कोनकोर्स डी‘एलेगेंस-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा.
नया विजन कॉन्सेप्ट देखने में मर्सिडीज के मेबेक विजन 6 कॉन्सेप्ट से थोड़ा सा कम भड़कीला है. विजन 6 कॉन्सेप्ट को पिछले साल हुए पेबल बीच में पेश किया गया था. नए विजन कॉन्सेप्ट को सिल्की ब्लू कलर में रखा गया है, जबकि विज़न 6 कॉन्सेप्ट को रेड कलर में रखा गया था.
विजन 6 कॉन्सेप्ट की तरह नए विजन कॉन्सेप्ट में भी लंबी छत दी गई है. इसका केबिन भी विजन 6 कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है. केबिन में व्हाइट लैदर फिनिशिंग, व्हाइट लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील और ब्राश फिनिशिंग वाला ट्विन-पोड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इस में तीन नए पैसेंजर साइड एसी वेंट्स दिए गए हैं, जबकि विज़न 6 कॉन्सेप्ट में इनका अभाव है.
विजन 6 की तरह यह भी टू-सीटर लेआउट में है, इस में भी स्लोपी रूफलाइन दी गई है. राइडिंग के लिए मल्टी-स्पॉक व्हील दिए गए हैं. कयास लगाए जा रहा हैं कि इसका प्रोडक्शन वर्जन अपने कॉन्सेप्ट के काफी करीब हो सकता है.