Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • स्कोडा ऑक्टाविया आरएस और रैपिड मोंटे कार्लो की बुकिंग शुरू

स्कोडा ऑक्टाविया आरएस और रैपिड मोंटे कार्लो की बुकिंग शुरू

नई दिल्ली  : स्कोडा ने ऑक्टाविया आरएस और रैपिड मोंटे कार्लो की बुकिंग शुरू कर दी है. इन दोनों कारों को आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जाएगा.   सबसे पहले बात करते हैं रैपिड मोंटे कार्लो की, यह स्कोडा रैपिड का ही स्पोर्टी वर्जन है, इसे टॉप वेरिएंट स्टाइल पर तैयार किया जा […]

Advertisement
  • August 14, 2017 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली  : स्कोडा ने ऑक्टाविया आरएस और रैपिड मोंटे कार्लो की बुकिंग शुरू कर दी है. इन दोनों कारों को आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जाएगा.
 
सबसे पहले बात करते हैं रैपिड मोंटे कार्लो की, यह स्कोडा रैपिड का ही स्पोर्टी वर्जन है, इसे टॉप वेरिएंट स्टाइल पर तैयार किया जा सकता है. इसके डिजायन और फीचर में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे. इसकी कीमत रैपिड स्टाइल से करीब 40-50 हजार रूपए ज्यादा होगी. संभावना है कि इसे अगस्त के बीच में लॉन्च किया जाएगा.
 
स्कोडा ऑक्टाविया आरएस की बात करें तो यह रेग्यूलर मॉडल का ही पावरफुल अवतार है. ऑक्टाविया आरएस को महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. रेग्यूलर ऑक्टाविया की तरह ऑक्टाविया आरएस को भी भारत में एसेंबल करके बेचा जा सकता है. इसकी कीमत 30 लाख रूपए से ज्यादा नहीं होगी.
 
Sources- Car dekho
 

Tags

Advertisement