Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • टाटा नेक्सन की बुकिंग शुरू

टाटा नेक्सन की बुकिंग शुरू

टाटा नेक्सन की कुछ डीलरशिपों ने बुकिंग लेनी शुरू कर दी है, इसे 11,000 रूपए में बुक किया जा सकता है. हालांकि बुकिंग के बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है,

Advertisement
  • August 8, 2017 6:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : टाटा नेक्सन की कुछ डीलरशिपों ने बुकिंग लेनी शुरू कर दी है, इसे 11,000 रूपए में बुक किया जा सकता है. हालांकि बुकिंग के बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, ऑफिशियल बुकिंग कुछ दिनों बाद शुरू होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि नेक्सन को इस महीने के अंत तक उतारा जा सकता है.
 
नेक्सन, टाटा मोटर्स की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट और मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा से होगा. कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, संभावना है कि इसकी कीमत 6.5 लाख से 9.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है.
 
 
इंजन से जुड़ी जानकारी कंपनी पहले ही दे चुकी है, नेक्सन में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा. पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन आएगा, जो 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देगा. डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर मिलेगा, जो 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देता है. 
 
दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े होंगे, जो अगले पहियों पर पावर सप्लाई करेंगे. कंपनी का कहना है कि अप्रैल 2018 से पहले नेक्सन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी जोड़ दिया जाएगा.
 

Tags

Advertisement