Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • फॉक्सवेगन वेंटो का नया मॉडल होगा कुछ खास, यहां देखें कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

फॉक्सवेगन वेंटो का नया मॉडल होगा कुछ खास, यहां देखें कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

फॉक्सवेगन की नई वेंटो सेडान को एक बार फिर ब्राजील में टेस्टिंग के दौरान के देखा गया है, इससे पहले जनवरी महीने में भी यह कार टेस्टिंग के दौरान देखी गई थी.

Advertisement
  • August 3, 2017 6:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : फॉक्सवेगन की नई वेंटो सेडान को एक बार फिर ब्राजील में टेस्टिंग के दौरान के देखा गया है, इससे पहले जनवरी महीने में भी यह कार टेस्टिंग के दौरान देखी गई थी. इसे अगले साल की पहली तिमाही में दुनिया के सामने लाया जाएगा. भारत में इसकी लॉन्चिंग अगले साल हो सकती है.

2018 Volkswagen Polo

फॉक्सवेगन वेंटो कंपनी की ही पोलो हैचबैक पर बेस है. नई वेंटो को नई पोलो वाले एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसका आगे का डिजायन और केबिन का लेआउट नई पोलो जैसा है. संभावना है कि कद-काठी के मामले में नई वेंटो पहले से बड़ी होगी.

2018 Volkswagen Vento

डिजायन की बात करें तो 2018 वेंटो में नया बंपर दिया गया है, जबकि छत, ग्रिल और हैडलैंप्स पोलो हैचबैक से मिलती-जुलती है. साइड वाले हिस्से का डिजायन पहले जैसा है, हालांकि इसकी विंडो और रूफलाइन स्वूफ को पहले से ज्यादा आकर्षक बनाया गया हैपीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां बूट स्पॉइलर और रैपराउंड टेललैंप्स दिए गए हैं. पीछे वाले बंपर पर क्रोम स्ट्रिप लगी है, जो एक साइड से दूसरी साइड तक जाती है.

2018 Volkswagen Vento

कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के अनुसार नई वेंटो का केबिन भी नई पोलो से मिलता-जुलता है, इस में ऑल-डिजिटल एक्टिव इंफो डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम समेत कई काम के फीचर मिलेंगे.

Source: CarDekho

Tags

Advertisement