नई दिल्ली : कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में बलेनो कार के टॉप मॉडल में ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. आप भी अगर नई कार लेने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये एक बेहतरीन विक्लप साबित हो सकती है.
गौरतलब है कि इससे पहले मारुति सुजुकी ने डेल्टा और जेटा वैरिएंट को लॉन्च किया था. कंपनी के एक अधिकारी का कहना है कि इस नए मॉडल में ग्रहाकों को सबसे नवीनतम टेक्नोलॉजी के साथ कई कमाल के फीचर्स भी मिलेंगे. बता दें कि इस कार की कीमत (दिल्ली एक्स-शोरूम) 8.34 लाख रुपए तय की है.
बता दें कि बलेनो को 100 देशों में सेल किया जाता है, कंपनी ने इस कार की एक लाख यूनिट एक ही साल में सेल कर माइलस्टोन को अपने नाम किया था. मार्च में मारुति ने बलेनो का स्पोर्टी वर्जन Baleno RS भी लॉन्च किया था.