Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • वोल्वो ने लॉन्च की दमदार V90 क्रॉस कंट्री, जानें फीचर्स और कीमत

वोल्वो ने लॉन्च की दमदार V90 क्रॉस कंट्री, जानें फीचर्स और कीमत

वोल्वो ने वी90 क्रॉस कंट्री को लॉन्च कर दिया है, यह केवल एक वेरिएंट इंस्क्रिप्शन में मिलेगी, इसकी कीमत 60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है.

Advertisement
  • July 12, 2017 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: वोल्वो ने वी90 क्रॉस कंट्री को लॉन्च कर दिया है, यह केवल एक वेरिएंट इंस्क्रिप्शन में मिलेगी, इसकी कीमत 60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है. इसका मुकाबला ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलसी से होगा. भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा.

वी90 क्रॉस कंट्री में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन दिया गया है, इसकी पावर 235 पीएस और टॉर्क 480 एनएम है. यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210 एनएम का है, जिससे यह किसी भी तरह के रास्तों को आसानी से पार कर जाएगी.

अब बात करते हैं डिजायन की, वी90 क्रॉस कंट्री में थॉर हैमर (हॉलीवुड फिल्म कैरेक्टर) से प्रेरित डिजायन वाले एलईडी हैडलैंप्स, 20 इंच के अलॉय व्हील और हैंड्स-फ्री पावर टेलगेट दिया गया है. केबिन में 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 19 स्पीकर्स वाला बोवर्स एंड विल्किंस का साउंड सिस्टम, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड सीटें, मसाज़ और कूलिंग/हिटिंग फंक्शन के साथ दी गई हैं.

सुरक्षा के लिए इस में रडार-बेस सेफ्टी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, इस में अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पायलट असिस्ट और कोलिजन मिटिगेशन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.

Source: Car Dekho

Source: Car Dekho

Tags

Advertisement